भाजपा के टेकुआटार मंडल की कामकाजी बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर* 
जनपद में भाजपा के टेकुआटार मण्डल की कामकाजी बैठक बीते बुद्धवार को अहिरौली राजा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई।इस बैठक में आये जनपद के सोशल मीडिया व आईटी सेल के संयोजक शुभम दीक्षित ने मण्डल के कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थी सम्पर्क अभियान को सरल ऐप व डिजिटल तरीके से कैसे संचालित किया जाय इसका विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल के माध्यम से ही अपने द्वारा इस चुनाव में आम जनता से सम्पर्क की जानकारी संगठन को दे सकते हैं।इसी क्रम में पार्टी के कुशीनगर विधानसभा संयोजक छेदी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है और हम लोगों की गति बहुत ही सुस्त है।हमको अपनी गति को बढ़ाना होगा। अगर इस चुनाव में आप लोगों को जिस संसाधन की जरूरत हो मुझे अपना भाई समझ कर कह सकते हैं मेरे द्वारा आपकी बात ऊपर तक संगठन में पहुँचाया जाएगा।और उसका निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मण्डलअध्यक्ष विनोद गुप्ता ने किया और संचालन महामंत्री अजय शर्मा ने किया।इस दौरान सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक रत्नेश श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, मण्डलमहामंत्री चंद्रबली गोंड,शक्तिकेंद्र संयोजक दुर्गेश जायसवाल, प्रदीप दुबे,देवेंद्र ओझा,राजू सिंह, संजय राव, मंडल उपाध्यक्ष चंदा देवी, गोपेश्वर मिश्रा, अरबाज खान,वशिष्ठ मुनि तिवारी, अचंभित सिंह, त्रिवेणी कुशवाहा, रिंकू मिश्रा, सर्वेश तिवारी, अजय यादव, मंजीत राव, रामशंकर मद्धेशिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ