उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 14अप्रैल को जनपद में होने वाले पार्टी के सोशल मीडिया सम्मेलन में लेंगे भाग*
*जिलाध्यक्ष ने सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकताओं के साथ जिला कार्यालय पर की बैठक*
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी प्रचार को धार देने और युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरने 14 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पडरौना आएंगे। वह यहां पार्थ रिजार्ट में पार्टी द्वारा आयोजित सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में भाग लेंगे। गुरुवार को जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय कार्यालय में बैठक में हुई जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बैठक में उपस्थित सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि सम्मेलन में 2000 सोशल मीडिया वालंटियर प्रतिभाग करेंगे। कहा कि सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के सोशल मीडिया से जुड़े सभी पदाधिकारियों को पार्टी की रीति, नीति और कार्यों के साथ प्रत्याशी द्वारा किए गए विकास और समाज कल्याण के कार्यों को भी जनता के सामने ले जाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें की जानकारी देंगे।
इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, आई टी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, सोशल मीडिया जिला संयोजक शुभम दीक्षित,सत्यम शुक्ल ,रितिक सिंह,ऋषिकेश सिंह, गणेश सोनी, राहुल सिंह, चन्द्र शेखर कुशवाहा, अभिषेक तिवारी बिट्टू,गौरव सिंह, अजय मिश्र रावण, शशांक तिवारी, अनुराग सिंह, मयंक सिंह, डॉ शुभंकर शुक्ल, राजकुमार गुप्ता, चन्दन शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ