श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार के सदस्य श्री राधा रानी और पूजा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक परिवार के सदस्य श्री राधा रानी और पूजा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

संवाददाता आलोक तिवारी 
मथुरा। श्री बद्री नाथ धाम मंदिर भूतेश्वर पर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा के सदस्य श्री राधा रानी सरकार और पूजा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अवधपुरी से स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों को रोमेंस इंटरनेशनल स्कूल की बस द्वारा वहां से लाया व वापसी छोड़ा गया। सभी बच्चों के संग भजन संध्या, प्रसादी उत्सव, गरीब परिवार के बच्चों को उनकी टीचरों को सभी को गर्म कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि आज हमने बच्चों को इस अति प्राचीन मंदिर पर आमंत्रित किया है ताकि ये हमारी नई पीढ़ी सनातन धर्म संस्कृति को समझें, किसी भी तरह के प्रलोभन में आकर धर्म परिवर्तन नहीं करे, जात पात की करो विदाई, हिंदू हिंदू भाई भाई को साकार करते हुए महोत्सव को भव्य दिव्य मनाया गया।

 इस कार्यक्रम के मुख्य मनोरथी पूजा जी जिनका जन्मदिन था और उनकी मित्र मोनिका चौधरी जिन्होंने श्री राधा रानी का जन्मदिन उत्सव के रूप में मनाया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अवधपुरी से स्ट्रीट चिल्ड्रन स्कूल सतीश शर्मा जी द्वारा संचालित स्कूल के सैकड़ों बच्चे, अखिल भारत हिन्दू महासभा से प्रदेश मीडिया प्रभारी रजत शर्मा, जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी, हेमंत शर्मा, राज नारायण गौड, पवन चतुर्वेदी, कृष्णा पण्डित, रुचि सक्सैना, गोपाल चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ