जीवन' पर GST 'एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स' तत्काल तोड़े

5 दिसंबर 2024
 "महामहिम राष्ट्रपति महोदया"

जीवन'पर gst'एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स' तत्काल तोड़े। टैक्स की गुलामी मैं एक पल भी मंजूर नहीं कर सकता। इसलिए कर'एवं कीमतों' में वृद्धि के आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स कल जलाऊंगा,

मुझे संविधान'चाहिए।'एक समान''निशुल्क 'शिक्षा 'चिकित्सा' रेल' यानी' 'एक विद्यालय"एक चिकित्सालय'एक रेल"चाहिए. 

कर' एवं कीमतों में वृद्धि असंवैधानिक है क्योंकि इसे 545,238 सांसद एवं 142 करोड लोगों की स्वीकृति नहीं है,यह हमारे जीवन' एवं स्वतंत्रता' की हत्य है।

'महोदया"
निवेदन किया था कि आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर gst'निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स' शिक्षा चिकित्सा रेल पर 'कर एवं कीमतों में वृद्धि' समाप्त कर दें,
प्राण'जीवन'(खाने पर टैक्स) एवं स्वतंत्रता'(निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स) मैं एक पल भी मंजूर नहीं कर सकता इस पर टैक्स लगाने का अर्थ है 'जीवन के अधिकार अनु 21 एवं स्वतंत्रता के अधिकार अनु 19 d की हत्या 

पुनः निवेदन करता हूं कि आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें तत्काल बिना देर क्योंकि'जीवन एवं स्वतंत्रता' पल-पल मर रही है

6 दिसंबर  संसद पर किया जाने वाला सविनय अवज्ञा कल ही गोरखपुर में गांधी पटेल अंबेडकर सुभाष चंद्रशेखर भगत सिंह प्रतिमा पर किया जायेगा जीवन पर gst एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स' उसी प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने क्रूर-लुटेरी अंग्रेजी हुकूमत का नमक कानून तोड़ा था 

प्रति :-- परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
मा प्रधानमंत्री गृहमंत्री वित्तमंत्री रेलमंत्री भूतल परिवहन मंत्री

पूर्वांचल गांधी'
9515418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ