सेना दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

सेना दिवस के अवसर पर वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

 *नयी दिशा द्वारा जूनियर हाईस्कूल भठही राजा में हुआ आयोजन* 

 *कुशीनगर* 
सेना दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को हाटा विकास खण्ड स्थित जूनियर हाईस्कूल भठही राजा के परिसर में सैनिक अभिनंदन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर कुशीनगर जनपद के अमर शहीदों के परिजनों एवं वर्ष 2024 में सेना से सेवानिवृत्त सभी सैनिकों का सम्मान किया गया।
   कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राम जियावन मौर्य ने कहा कि सैनिकों के अभिनंदन समारोह का आयोजन उनकी सेवा और समर्पण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने जैसा है। हम निश्चिंत भाव से दुनियादारी या देश के विकास के अन्य कार्यों में लग पाते हैं, इसका कारण सैनिक हैं। वे हमें सीमाओं के ओर से निश्चिंत रखते हैं तभी हम अपनी ऊर्जा को अन्य क्षेत्रों में लगा पाते हैं। 

नयी दिशा परिवार द्वारा प्रति वर्ष सेना दिवस के अवसर पर यह जो अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है यह युवाओं को प्रेरणा देने वाला भी है। इससे युवा सेना के माध्यम से देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे।
   अध्यक्षता करते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने कहा कि सैनिक सम्मान समारोह सैनिकों को यह अहसास कराता है कि देश हमारे समर्पण और सेवा को महसूस कर रहा है और हमने कुछ सार्थक कार्य किया है। नयी दिशा द्वारा पूरे जनपद के शहीदों के परिजनों और अवकाश प्राप्त सैनिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम बहुत पवित्र मंशा का परिणाम है।

    कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माँ एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन मजीबुल्लाह राही, अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र व आभार प्रधान सुभाष कान्दू ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों सहित विद्यालय की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

  इस अवसर पर पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भंते डॉ0 नंद रतन थेरो, पूर्व प्राचार्य डॉ0 दयाशंकर तिवारी, प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, प्रो0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख कसया प्रतिनिधि अमरजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव, ब्रजेश त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, आचार्य चंद्रिका शर्मा, राजेश शुक्ल, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवानंद धर दुबे, शम्भू राव, प्रवीण राव, अमित सिंह, हरेंद्र चौरसिया, डॉ0 वीना कुमारी, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, सुरेश गुप्त, विपिन बिहारी श्रीवास्तव, चंदेश्वर शर्मा परवाना, कृष्ण मोहन, पेशकार गौड़, हरीन्द्र यादव, दशरथ यादव, अजय कुमार, राजेश चौधरी, राहुल कुमार, गोल्डन, अमर नाथ, आदित्य पांडेय, ऋषभ राव, धीरज राव, अश्विनी द्विवेदी, सुनील मिश्र, अतुल भारती, कन्हैया मिश्र, अभिषेक पांडेय, रामदेव गौड़, त्रियोगी नाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ