सिधौली विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण कर घटिया सामग्री मिलने पर डीएम सीडीओ से जाहिर किया नाराजगी

अटरिया सीतापुर।जब विधायक खुद ईंटों से तोड़ने लगे लिंटर यह मामला विकास खंड के सराय में निर्माणाधीन वृहद गौशाला का सिधौली विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण कर घटिया सामग्री मिलने पर डीएम सीडीओ से जाहिर किया नाराजगी।
बताते चलें कि अटरिया क्षेत्र के सरांय में कंस्ट्रक्शन लेबर डेवलप फिटरेशन यूपीसीएलडीएफ संस्था से वान्या एसोसिएट कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत सराय की भूमि पर करीब पांच बीघे में निर्माणाधीन रहीं वृहद गौशाला की खामियों की शिकायत पर बुधवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने ने गौशाला के चन्नी (नाद) पशुओं के रुकने का हाल भूषा घर सहित विभिन्न निर्माणाधीन गौशाला के हाल में प्रयोग हो रहा पीला ईट मिट्टी डस्ट लोकल सरिया आदि घटिया सामग्री देख विधायक मनीष रावत भड़क गए और आनन-फानन सीडीओ निधि बंसल को फोन लगाकर नाराजगी जाहिर किया और कहा कि यहां आपने बीते माह निरीक्षण किया था और प्रशंसा किया था लेकिन यहां पर कोई मौजूदा समय में जिम्मेदार अधिकारी न निर्माणाधीन विभाग के जेई ठेकेदार नहीं मिला और कोई नक्शा नहीं मिला।

 सूचना मिलते ही सिधौली बीडीओ प्रतिभा जयसवाल सराय गौशाला पहुंची और कार्यवाही का आश्वासन दिया विधायक ने ख़ुद ईंट उठाकर आरसीसी लेटंर को तोड़ने लगें वहां पूरी तरह टूट गया जिसको लेकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने डीएम अभिषेक आनंद को फोन लगाकर मौके की स्थितियों के बारे में बताया और जिम्मेदार ठेकेदार जेई पर कार्रवाई की मांग किया निरीक्षण के दौरान वहां कोई बेहतर क्वालिटी की मौरंग ईंट सरिया गिट्टी आदि सामग्री कोई उपलब्ध नही मिली। 

विधायक ने कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं किया तो निर्माणाधीन गौशाला को जेसीबी से गिराकर ढहा दिया जाएगा। इस दौरान बीडीओ प्रतिभा जयसवाल एडीओ पंचायत हंसराज सिंह जेई आरईडी आलोक एडीओ पंचायत एजि योगेश शर्मा प्रधान सुमन रावत प्रधान प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अमित सिंह विकास मिश्रा शैलेन्द्र यादव विनीत सिंह अप्पू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ