जनपद में बिभिन्न संस्थानों द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

जनपद में बिभिन्न संस्थानों द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

 *कुशीनगर* 
जनपद में कई सरकारी व निजी संस्थानों,स्कूलों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया और ध्वजारोहण कर  मिष्ठान वितरित किया गया। नपाप कुशीनगर में टी डी पी डेवेलपर्स के CMD गोविन्द यादव और MD मुकेश कुमार द्वारा संस्था के कार्यालय पर अपने सहयोगियों सहित ध्वजारोहण किया गया।
यहाँ पर अपने संबोधन में गोविंद यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अपने संस्था के माध्यम से समाज के कमजोर बर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए।आम आदमी भी हमारे साथ जुड़कर मेहनत से कार्य करे तो अपने जीवन जीने के स्तर को ऊँचा उठा सकता है।

यह संस्था रियल स्टेट के साथ साथ सामाजिक कार्यों को भी करती है।कम समय में ही संस्था में कार्य करने वाले लोगों ने अपने  जीवन स्तर में अच्छा बदलाव लाया है।इस दौरान सैलेश यादव,मुस्ताक वारसी,वलीउल्लाह खान,मधु ,महफूज, सलमान सहित कई सहयोगी मौजूद रहे।
इसी क्रम में हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कसया में स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता व प्रिंसिपल श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इसी क्रम में कसया नगर स्थित फ्युचर इंडिया   परिवार के CMD नुरुलएन वारसी व MD अनायत वारसी द्वारा कंपनी के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।

कसया तहसील के अहिरौली राजा स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष रामबृक्ष गुप्ता व प्रबन्धक दिवाकर गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्र छात्राओं के साथ साथ अविभावक भी मौजूद रहे।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ