घर में घुसकर लाठी, डंडे रॉड, चाकू से बहू, बेटे पर हमला का लगाया आरोप।बेटा जिला अस्पताल में भर्ती

बच्चे से विवाद करने के बाद दबंगों ने पीड़ित के घर जाकर बेटा, बहू, नाती को मार पिट कर किया गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने स्थानीय थाने में दी तहरीर* 

 घर में घुसकर लाठी, डंडे रॉड, चाकू से बहू, बेटे पर हमला का लगाया आरोप।बेटा जिला अस्पताल में भर्ती

 *पीड़ित ने दबंगों द्वारा घर में घुस कर महिलाओं को मार पीट कर उन्हें निर्वस्त्र करने का लगाया आरोप।* 

 *कुशीनगर* ।
कसया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खरदेवा पिपरासी में कुछ दबंगों ने गोलबंद होकर एक अल्पसंख्यक व्यक्ति के घर में घुसकर महिलाओं सहित उसके पूरे परिवार को मारा पीटा।जिससे याचिका कर्ता का नाती, बहु, बेटा सहित तीन घायल हो गए। जिसमें शेरमुहम्मद पुत्र बसरूद्दीन के सिर पर दबंगों द्वारा चाकू औऱ लोहे की रॉड से उसे जान से मारने की नियत से हमला किया गया। उक्त आशय की तहरीर पुलिस थानाध्यक्ष कसया को सौंप कर पीड़ित ने घटना का संज्ञान ले कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक बीते 24 जनवरी को ग्राम खरदेवा पिपरासी में पीड़ित ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र किया है। जिसमें पीड़ित, उसका बेटा व बहु घायल हो गए। घायल अवस्था मे इलाज कराने की वजह से पीड़ित नसरुद्दीन पुत्र इसरायल ने 25 जनवरी को घटना के एक दिन बाद थाना प्रभारी को संबोधित तहरीर सौंपा। पीड़ित नसरुद्दीन ने तहरीर में बताया है कि 24 जनवरी की शाम को प्रार्थी का नाती मुहम्मद हसन पुत्र वजीर गांव के दुकान से सामान लेने गया था। तभी गांव के प्रदीप यादव पुत्र रामशंकर, धीरज यादव पुत्र बासुदेव, परिंदा यादव पुत्र राम सूरत, शैलेश पुत्र रामेश्वर व 2 - 3 अज्ञात लोग गाली देने लगे व मारने पीटने लगे। किसी तरह भागकर घर आया तो उक्त लोग एक राय गोलबंद होकर लाठी, डंडे, लोहे की रॉड चाकू से लैस होकर मेरे घर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर मेरे पुत्र शेर मोहम्मद को बुरी तरह मारने पीटने लगे। वह घर मे भागा तो घर में घुसकर प्रार्थी के लड़के को जान से मारने की नीयत से रॉड और चाकू से हमला कर दिये जिससे लड़का जमींन पर गिरकर बेहोश हो गया। बीच बचाव में प्रार्थी की बहू सैदूँन नेशा पत्नी वजीर को लात, तमाचा से मारे पीटे और कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। जाते जाते जान माल की धमकी दी। घटना को स्थानीय लोगों ने देखा और बीच बचाव किया। लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिटी स्कैन और एक्सरे की सलाह दी है। पीड़ित ने बताया कि इलाज की वजह से तहरीर आज दे रहा हूँ।मेरा लड़का आज भी जिला अस्पताल में भर्ती है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ