"माननीय मुख्यमंत्री'
उत्तर प्रदेश
ज्ञापन 10 मार्च 2025 द्वारा
श्रीमान /श्रीमती जिलाधिकारी देवरिया
सत्यपथ इकलौता मार्ग है जिस पर मैं चलता हूं
विषय :-देवरिया में देश की सबसे बड़ी चीनी मिल एवं जिला चिकित्सालय स्थापित करने हेतु।
अस्पताल एवं चिकित्सालय पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए.
"हमें हमारी शुगर फैक्ट्री चाहिए' हमें हमारा जिला चिकित्सालय चाहिए"
देवरिया देश का सबसे बड़ा चीनी का कटोरा जिला है।
'महोदय'
देश की सबसे बड़ी'चीनी मिल'सेंट्रल स्टेट ज्वाइंट वेंचर"यू.पी के पूर्वांचल में देवरिया जनपद के ग्राम 'घुड़ीकुंड कला' (बिना पैसे जमीन देंगे) पथरदेवा (विधान सभा क्षेत्र) एवं 'जिला चिकित्सालय'देवरिया शहर में स्थापित किया जाय। पिछली सदी तक यहां 14 चीनी मिले थीं आज मात्र एक चीनी मिल है वह भी निजी क्षेत्र की। दो सांसद हैँ 7 विधायक हैं विभिन्न लुटेरी सरकारों ने चीनी मिल्स एवं प्रत्येक ब्लॉक में बने अस्पताल निगल लिये।
मानचित्र (संलग्न)पर घुड़ी कुंड कला की लोकेशन। भारत के मैप में उत्तर प्रदेश'एवं उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल'पूर्वांचल में देवरिया जनपद एवं देवरिया जनपद में घुड़ी कुंड कला.गांव में आजादी के बाद स्थापित सरकारी प्राइमरी विद्यालय हैँ अब मिडिल स्कूल बन गया है ''दस हजार पेड़ों का महायोगी योगी गोरख वनोउद्यान''स्थापित हुआ है.महायोगी गोरख के नाम पर देश में बना पहला निजी वन उद्यान है. जिसके लिए महा. राज्यपाल एवं मा.मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का प्रशस्ति पत्र श्रीमान जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा मिल चुका है.
देवरिया गरीब जनपद है परंतु स्वतंत्रता संग्राम का गरीब जनपद नहीं है यही के शहीद रामचंद्र विद्यार्थी ने फिरंगी हुकूमत के विरुद्ध मात्र 14 वर्ष की उम्र में तिरंगा फहराया था.
'एक जिला एक उत्पाद'के तहत (न जाने यहां क्या स्थापित किया गया है?) यहां शुगर फैक्ट्री स्थापित की जाए क्योंकि फसलों में यहां गन्ने का उत्पादन खूब होता है.शुगर फैक्ट्री न होने से अब यहां गन्ना उत्पादन कम हो गया है.
देश के बेरोजगार और गरीब जनपदों में से एक है BRGF जनपद है.बेरोजगारी ऐसी कि यहां का युवा 'म्यूट'हो चुका है अपराध' चरम सीमा पर है. इसे पुलिसिया डंडे या दमन से नहीं वरन रोजगार देकर रोका जा सकता है। जिले की आबादी 46 लाख है परंतु एक भी सरकारी फैक्ट्री नहीं है। कैसे रोजगार मिलेगा? यहां की गरीबी कैसे मिटेगी? यह जिला कैसे धनी बनेगा? यहां के दो सांसद एवं आधे दर्जन विधायक न जाने किस लूटपाट में मशगूल है? क्या,सुरक्षा'सफाई मेला' प्रदर्शनी 'से लोगों का पेट भर जाएगा?
यहां शुगर फैक्ट्री की स्थापना से बेरोजगारी समाप्त होगी गरीबी मिटेगी क्षेत्र एवं सरकार धनी एवं अमीर होंगे क्योंकि सरकार,चीनी बाहर के देशो में भेज कर पैसा कमाएगी।पर्यावरण विनाश रुक जाएगा ।
14 चीनी मिल की जगह मात्र चार चीनी मिलें भटनी देवरिया बैतालपुर गौरी बाजार,एवं सबसे बड़ा कृषि विश्वविद्यालय देवरिया में स्थापित करने के लिए ,31 अक्टू 2014 को सत्याग्रह उपरांत,मा पी एम नरेंद्र मोदी को,इस आशा एवं उम्मीद के साथ पत्र /ज्ञापन प्रेषित किया कि वे मेरी मांगे स्वीकार कर लेंगे क्योंकि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रथम चुनावी कार्यक्रम'चाय पर चर्चा"का गोरखपुर में संचालन मैंने किया था जिसपर मेरे ₹6000 खर्च हुए थे परंतु मा.प्रधानमंत्री ने मेरी एक न सुनी।
जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से जिला अस्पताल यूं ही समाप्त हो गया है पुरानी चीनी मिल के स्थल,'जिसे पूर्व की लुटेरी सरकारों ने बेच दिया,और उसके कुछ हिस्से पर लोगों ने घर बनवा लिया है,परंतु कुछ जमीन बची है,खनुआ नाले के किनारे तक की जमीन शामिल कर,(जमीन सरकारी) आधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं से युक्त जिला चिकित्सालय खोले.विलंब न करें
मैं'किसी गिरोह बंद दल'का दलाल'नहीं वरन किसान पुत्र किसान हूं श्रम की कमाई खाता हूं सत्य'पथ पर चलता हूं। सत्य'के लिए सत्याग्रह करता हूं। कोई नई चीज नहीं मांग रहा हूं 14 चीनी मिलों की जगह एक चीनी मिल एवं पुराने हॉस्पिटल की जगह एक हॉस्पिटल क्योंकि मेडिकल कॉलेज बनने से जिला अस्पताल समाप्त हो चुका है.चीनी मिल एवं हॉस्पिटल क्योंकि रोजगार'एवं जीवन'से जुड़ी हैं,स्थापित करने की मांग करता हूं इस उम्मीद और आशा के साथ यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जिला अधिकारी महोदया को सौंप रहा हूं कि 30 दिन के अंदर सरकार 'केंद्र राज्य की संयुक्त शुगर फैक्ट्री 'एवं जिला चिकित्सालय स्थापना की घोषणा कर दे। मुझे देवरिया की सड़क पर तिरंगा न उठाना पड़े। "हमें हमारी शुगर इंडस्ट्री चाहिए'हमारा जिला चिकित्सालय चाहिए"और इसे हम लेकर रहेंगे।कृषि विश्वविद्यालय की मांग मैं वापस लेता हूं क्योंकि कुशीनगर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी स्थापना की घोषणा वर्तमान सरकार कर चुकी है।
कॉपी :- माननीय प्रधानमंत्री महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश
मा उद्योग मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
कल्याण मंत्री भारत सरकार
श्रीमान उद्योग एवं चिकित्सा सचिव भारत सरकार
मा उद्योग एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश
श्रीमान सचिव स्वास्थ्य एवं उद्योग उत्तर प्रदेश
श्रीमान मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश
श्रीमान आयुक्त गोरखपुर श्रीमान जिलाधिकारी देवरिया
श्रीमान एडीएम प्रशासन एवं श्रीमान एसडीएम सदर देवरिया
मा संपादक उप संपादक विभिन्न समाचार एजेंसीज
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
ग्राम घुड़ी कुंड कला पथरदेवा ps बघौचघाट देवरिया
सत्यपथ ps शाहपुर 273004 गोरखपुऱ
9415418263 snm.190907@yahoo.co.in
0 टिप्पणियाँ