5 माई लाल बाग (शहीद पार्क )सीतापुर में उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा


सीतापुर /बहुत दुःख के साथ सादर सूचित करना है कि शिक्षा मित्र संघ जनपद सीतापुर के शिक्षा मित्रों के संघर्षों के साथी पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय जयपाल पुर ब्लाक सिंधौली का ह्रदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक निधन दिनांक 30/4/2025 को हो गया है पुण्यात्मा की शान्ति हेतु दिनांक 5/5/2025 दिन सोमवार समय 1बजे लाल बाग (शहीद पार्क )सीतापुर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद सीतापुर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है 

आदरणीया जी आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है 

राम सेवक पाल/अभय प्रताप सिंह 
जिला अध्यक्ष/महामंत्री 
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ 
जनपद सीतापुर 🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ