पहली ही बारिश में घरों में घुसा पानी,जल निकासी की खुली पोल

पहली ही बारिश में घरों में घुसा पानी,जल निकासी की खुली पोल

दबंगों द्वारा गड्ढों, तालाबों पर अवैध अतिक्रमण के कारण ग्रामीण दुर्दशा झेलने को मजबूर

 *कसया/कुशीनगर* 
तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली राजा में सावन की पहली बारिश होते ही नागरिकों को भारी जलजमाव का सामना करना पड़ा। 

महीनों से नालियों की सफाई न होने के कारण तथा भू माफियाओ द्वारा तालाब और गड्ढों पर अवैध अतिक्रमण करने से यह विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।बताते चलें कि कई दशकों जिस गड्ढ़े में ग्रामसभा के लगभग50 प्रतिशत घरों के नाली का पानी जमा होता था। 

उसे बर्तमान ग्रामप्रधान और दबंगों द्वारा डीह की भूमि का हवाला देकर 2015 से लेकर अब तक पूरा भरकर कब्जा कर लिया गया है।इसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन से लेकर जिले के आला अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते उनके पैर का चप्पल घिस गया लेकिन इन अधिकारियों के कानों में आम आदमी की आवाज नही गयी।हालांकि कुछ तहसील के कुछ ईमानदार अधिकारी इस अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने की शुरुआत किये लेकिन इन दबंगों के पक्ष में पैरवी करने से वो चुप हो गए।

आज आलम यह है कि इस ग्रामसभा में एक हल्की सी बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो आगे आम आदमी किस तरह पूरा बारिश का मौसम झेलेगा इसका ऊपर ऊपर वाला ही मालिक है। दूसरी तरफ  इसके जिम्मेदार राजस्व विभाग या ग्रामविकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इससे कोई मतलब नही है।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ