'राष्ट्रपति महोदया'
भारत को आजादी कैसे मिली?
हिंदू मुस्लिम एकता से मिली'
हिंदू मुस्लिम एकता के सबसे बड़े हिमायती कौन थे?
विवेकानंद' भगत सिंह' गांधी'
कैसी आजादी?
केवल अंग्रेज गए.'इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल'’आज संसद' वायसराय अब राष्ट्रपति' गवर्नर लेफ्टिनेंट गवर्नर 'राज्यपाल उपराज्यपाल'आईसीएस अब 'आईएएस'आईपी अब 'आईपीएस'अंग्रेज तब कोड़े पीट कर 'लैंड रिवेन्यू'भू राजस्व’लेते थे विलास एवं ऐश्वर्य का जीवन जीते थे 'बेतन एवं पेंशन'धन ब्रिटेन उठा लें जाते थे और आज पेट पर लात मार कर जीएसटी लेते है विधायिका कार्यपालिका के सदस्य ऐश्वर्य'वैभवशाली जीवन जीते हैं.
वायसराय की तरह आज भी राष्ट्रपति फांसी की सजा की अंतिम मंजूरी देता है"हिंदुस्तान पर कब्जा' एवं लूटने'वाले आईएएस एवं इस कार्य में उसका सहयोग देने वाला आईपीएस आज भी वैसे ही मौजूद है।
हमने 'डेमोक्रेसी''संविधान' स्वीकार की परंतु ' 'सत्ता संचालन'आईसीएस आईपी के हाथों में ही रहा डेमोक्रेसी के नाम पर विधायिकाओं में चोर' लुटेरे अपराधी पहुंच गए,मंत्री बने।
"महान संविधान"को कुचलना वाले दुनिया के भ्रष्टतम 'एवं' 'अपराधिक'विधायिका कार्यपालिका के सदस्यों से इतना ही पूछना चाहता हूं कि 🙏आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा शिक्षा चिकित्सा रेल पर टैक्स क्यों लगाया? 🙏जब 'भारत एक''तिरंगा एक''संविधान एक तब गरीब अमीर के लिए अलग-2 विद्यालय'चिकित्सालय' रेल क्यों?
मैं चाहता हूं 'जीवन'(आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा) एवं 'जीवन की जरूरतों'(शिक्षा चिकित्सा रेल) पर टैक्स समाप्त कर दें। गरीब अमीर सबके लिए निशुल्क 'एक विद्यालय' एक चिकित्सालय' एक रेल' कर दें "
यदि यह नहीं कर सकते तो सत्ता छोड़ दें क्योंकि ऐसी लुटेरी'क्रूर'अपराधिक सत्ता क्यों स्वीकार करूं जो हमारे पेट शिक्षा चिकित्सा रेल पर टैक्स लगती है 'समानता के मौलिक अधिकार'की हत्या करती है'
'2 अक्टूबर को तिरंगे 'संविधान'के साथ संसद पर सत्याग्रह'
प्रति:- सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
संपूर्णानंद मल्ल
पुर्वांचल गांधी
पीएचडी इन हिस्ट्री' देलही यूनिवर्सिटी'
9415418263
0 टिप्पणियाँ