● एक एकड़ में 600 कुंतल गन्ने की उपज, प्रजाति को. 0118
● गन्ने में सात कुंतल लाही की उपज (50000₹ की) दोहरा लाभ
-----------------------------------------------
अवध चीनी मिल हरगांव सीतापुर अपने परिक्षेत्र में शरदकालीन गन्ना की वैज्ञानिक खेती के प्रति कृषकों को जागरूक करने, ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करने, कृषकों की आय बढ़ाने के लिए गन्ने की दो लाइन के बीच खाली स्थान में आलू, लहसुन, तोरिया, टमाटर, गेहूं, धनिया, सब्जी मटर, गोभी, मूली, पालक आदि फसल बोकर दोहरा लाभ लेने, गन्ने की बधाई करने, गन्ना कृषि यंत्रों का प्रयोग आदि विषयों पर जानकारी देने के लिए चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष श्री ए. के. दीक्षित जी के मार्गदर्शन में गांव-गांव में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद किसान के खेतों पर जाकर चीनी मिल के गन्ना विकास सलाहकार गन्ना विशेषज्ञ ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा गन्ना फसल में लगने वाले कीट, रोग, गन्ने की बधाई से लाभ विषय पर जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में ग्राम- जगना में शरद कालीन गन्ना गोष्ठी एवं गन्ने की बधाई विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन गन्ना प्रबंधक श्री सुशील कुमार पवार ने किया। इस अवसर पर गन्ना विकास सलाहकार ओम प्रकाश गुप्ता ने कृषकों को बताया कि ट्रेंच विधि से अक्टूबर नवंबर में गन्ने की बुवाई करें।
गन्ने की उत्पादन क्षमता के अनुसार समय से संतुलित उर्वरक का उपयोग नहीं कर रहे किसान, पोटाश का प्रयोग सभी किसान नहीं कर रहे हैं। पोटाश का प्रयोग बहुत कम ही किसान कर रहे हैं।
इसी कारण औसत उपज 200 से 250 कुंतल प्रति एकड़ है कुछ किसानों की 300 से 500 कुंतल एकड़ उपज मिल रही है। गन्ना बोते समय 1 एकड़ खेत में 75 किलोग्राम डीएपी, 25 किलोग्राम यूरिया, 40 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश या चार बोरा चीनी मिल का मृदा कल्प बायो पोटाश प्रयोग करें। गोष्ठी में उपस्थित किसान श्री हरभजन सिंह ग्राम पिपरागोड़ी ने कहा हमारा गन्ना को. 0118 प्रजाति 6 कुंतल एकड़ होगा।
उसमें 7 कुंतल लाही भी ₹50000 का हुआ है। दूसरे किसान श्री लालता प्रसाद ने कहा हमारा गन्ना 450 से 500 कुंतल एकड़ होगा इसमें 45000 रुपए की लाही बेचा हूँ। दोनों किसानों ने गन्ना दिखाया और उसके विषय में बताया कि ट्रेंच विधि से बोया गया है व दो बार बधाई कर चुके हैं।
चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना श्री संजीव कुमार राणा, उपाध्यक्ष गन्ना शरद कुमार सिंह ने सभी गन्ना किसानों को संदेश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर गन्ने की बधाई करें। गन्ना बुवाई का यंत्र, गुड़ाई, छिलाई, मिट्टी चढ़ाने का यंत्र कृषकों को अनुदान पर चीनी मिल देगी। जिस किसान को इसकी आवश्यकता होगी वे चीनी मिल के गन्ना विकास कर्मचारी, अधिकारी को सूचित करें। अधिशासी अध्यक्ष श्री ए. के. दीक्षित जी ने गन्ना विकास कारों की बैठक की।
0 टिप्पणियाँ