✍️12.09.2025
UP सीतापुर सिधौली,पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर धूमधाम के साथ कस्बा बाड़ी से सिधौली तक निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी, जुलूस में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता हेतु एक चादर निकली गई जिसमें लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार, सहायता की, जिसकी जानकारी मिलने पर
पंजाब के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह टाइगर ने जुलूस में इस पहल करने वाले नासिर अली की टीम एवं इमरान अली अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा से मोबाइल पर फोन कर करके पंजाब के लोगों की सहायता के लिए मोहम्मद साहब के चाहने वालों का हृदय से धन्यवाद अदा किया।
आज 12 सितंबर 2025 को सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,एक लाख रुपए की धनराशि,लुधियाना प्रशासन/आपदा में सहयोग करने वाली संस्था को सौपने हेतु पंजाब लुधियाना के लिए इमरान अली चेयरमैन,सोहेल अहमद,मोहम्मद आलम,नासिर अली, चौधरी, वजहुल कमर,शहेनशाह अली रवाना हुए।
0 टिप्पणियाँ