जब मैं सत्याग्रह के लिए चलता हूं तो मुझे हाउस अरेस्ट'मार्ग अरेस्ट'कर लिया जाता है: पूर्वांचल गांधी

शांतिवन शोध पुस्तकालय' कांस्टीट्यूएंट असेंबली डिबेट्स' रखी है, 7:30 am 4 सितंबर 2025
'नरेंद्र मोदी जी'
 सत्यपथ इकलौता मार्ग है जिस पर मैं चलता हूं।

2014 के आपके चुनावी कार्यक्रम "चाय पर चर्चा"गुजरात से प्रशिक्षित होकर आए एक जर्नलिस्ट के आग्रह पर भाजपा के एक 'जन प्रिया विधायक' के आवास के आवास गोरखपुर में मैंने संचालित की थी आपकी सत्ता का तहे दिल से स्वागत किया था परंतु आज आपकी आपकी 'क्रूर कर (पेट पर टैक्स )'संवैधानिक लूट'हिंसा (मणिपुर) भय'नफरत  एवं 145 करोड लोगों की 'सार्वजनिक संपत्ति' संसाधनबेचने  वाली सत्ता अस्वीकार करता हूं बराबर मैं 'विरोध'बगावत' की मानसिकता से गुजर रहा हूं गांधी के'सत्य'अहिंसा' 'स्वराज'भगत सिंह के 'समाजवाद'अंबेडकर के 'संविधान' एपीजे अब्दुल कलाम' विज्ञानबाद' को आपने सत्ता पर कब्जा करने एवं सत्ता पर बने रखने के लिये हमारी नजरों के सामने कुचला है.गांधी भगत सिंह पंडित राम प्रसाद बिस्मिल"मुसलमान के बिना जीवित ही नहीं" रह सकते थे आपने,उनकी आत्मा जो ''हिंदुस्तान की आत्मा हिंदू मुस्लिम एकता"पर 'हिंदू राष्ट्र"सें प्रहार किया है

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आपका जन्मोत्सव समारोह सरकारी धन एवं मशीनरी का दुरुपयोग कर मनाया जाना है जिसमें विकसित भारत के बारे मेँ लोगों को बताना है परंतु मैं जीवन'लोकतंत्र'संविधान'की हिफाजत चाहता हूं और इसके लिए जो बेहद आसान है और हमारा मौलिक अधिकार है, यही चाहता हूं कि:---

🙏जीवन' एवं जीवन की जरूरतों' यथा आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा हवा पानी शिक्षा चिकित्सा रेल पर GST समाप्त कर दीजिये
🙏 संविधान' यानी गरीब अमीर सबके लिए निशुल्क एक विद्यालय एक चिकित्सालय एक रेल '
🙏 विधायिका कार्यपालिका पर चोर लुटेरे व्यभिचारी बलात्कारी अपराधियों का कब्ज तोड़ने के लिए विधायिका कार्यपालिका की 'सदस्यता एक बार" कानून बना लीजिए

प्रथम को पुरा करना बेहद आसान है क्योंकि जीवन शिक्षा चिकित्सा रेल पर मनमानी' विधि विरुद्ध 'टैक्स'आपने लगाई है इसलिए इसे तत्काल समाप्त कर दीजिए.विधायिका कार्यपालिका की 'सदस्यता एक बार'' गरीब अमीर सबके लिए 'एक विद्यालय'एक चिकित्सालय' एक रेल' जो हमारा लोकतंत्र'संविधान'है अवश्य ही 'डेमोक्रेटिक कांस्टीट्यूशनल रिवॉल्यूशन''है मंत्रिमंडल में बहस'संवाद करिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और इसे पारित कर लीजिए. वैसे भी आप बहुमत में है डिमॉनेटाइजेशन'जीएसटी'क़ृषि कानून जैसे आप जब चाहे इसे पारित कर सकते हैं अवश्य ही 145 करोड लोग इसका स्वागत करेंगे विरोध का एक स्वर सुनाई नहीं देगा 

यह लोकतांत्रिक'संवैधानिक क्रांति' है जो 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुई है। इस पर कई सौ पत्र /ज्ञापन वायसराय हाउस'अब 'राष्ट्रपति भवन'से लेकर ब्रिटिश इंपीरियल लेजिस्लेटिव अब 'संसद' मंत्रियों को लिख चुका हूं, निरंकुश 'तानाशाही'अनसुना कर देती है। हमें लूटने'भय' नफरत फैलाने का काम'अभेद' दिल दहला देने वाली' कड़ी सुरक्षा लेकर किया है और जब मैं सत्याग्रह के लिए चलता हूं तो मुझे हाउस अरेस्ट'मार्ग अरेस्ट'कर लिया जाता है, यह पूरी तरह और संवैधानिक है',मुझे कड़ी सुरक्षा दी जाए ताकि सत्य कह सकूं 15 सितंबर तक जीवन लोकतंत्र संविधान वापस नहीं मिला तो 17 सितंबर गांधी अंबेडकर प्रतिमा जीपीओ लखनऊ, सत्य अहिंसा के साथ हाथ में तिरंगा' संविधान' लेकर सत्याग्रह करूंगा। संकल्पित हूं सत्य कहूंगा और आपकी क्रूर'लूटरी'नफरती'सत्ता टूट जाएगी
'मोदी जी'
पेरियार'समता पुरुष'ललई सिंह यादव की जयंती समारोह 7 सितंबर आशीर्वाद लॉन बड़गो रोड मेँ शामिल होऊंगा उसके उपरात बनारस इलाहाबाद मुरादाबाद बरेली नगरों में एक-एक दिन सत्याग्रह,जिसकी पूर्व सूचना प्रशासन को दूंगा,उपरांत 17 सितंबर को लखनऊ में सत्याग्रह करूंगा शासन प्रशासन को पुनः विश्वास दिलाता हूं 'सत्य' कहूंगा' यदि आपकी हुकूमत इससे भी नहीं कहने देना चाहती तो स्थाई रूप से कैदखाने में डाल दें है मेरे एवं मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा की जाए,हिंदुत्व के हुड़दंगाईयों द्वारा मुझे गाली' 'हमले'हत्या'यदि हुई (गांधी की तरह मुझे भी 'हिंदुवादी' मार न दे क्योंकि प्राण रहने तक भारत को'हिंदू राष्ट्र'नहीं बनने दूंगा) तो इसके लिए यह 'क्रिमिनलाइज्ड सिस्टम जिम्मेदार होगी'
जय हिंद' जय भारत' 
जय भगत' जय गांधी' 
जय अंबेडकर' जय एपीजे अब्दुल कलाम'

डॉ संपूर्णानंद मल्ल             
   पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ गोविंद नगरी बशरतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ