मुजफ्फरनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, सर्राफा व्यापारी लूटकांड का आरोपी और 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया।मौके से सोना-चांदी और हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस का बड़ा एक्शन — सर्राफा व्यापारी लूटकांड का आरोपी और 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। साथी फरार, मौके से सोना-चांदी और हथियार बरामद


मुजफ्फरनगर: शुक्रवार देर शाम जिले के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के जोला रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मेहताब मारा गया। मेहताब का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को बुढाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के पोते से लूट की बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें सोना-चांदी की भारी मात्रा लूटी गई थी। इस वारदात में तीन बदमाश शामिल थे जिनमें मेहताब मुख्य आरोपी था। शामली जनपद निवासी मेहताब पर लूट और डकैती सहित 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों में कई आपराधिक मामले चल रहे थे। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।


सूचना मिलने पर बुढाना पुलिस ने शुक्रवार शाम मेहताब की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से मेहताब घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही और एक सब इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हुए।


पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, 9 एमएम पिस्टल, 38 बोर रिवाल्वर, तमंचा, तीन तोला सोना और एक किलो से अधिक चांदी बरामद की है। बरामद चांदी और सोना हाल ही में हुई लूट का हिस्सा बताया जा रहा है।

पुलिस ने मेहताब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, उसके फरार साथी की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने दावा किया कि बदमाश की मौत से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ