नौ दिन की पूजा के बाद भक्तों ने नम आँखों से किया विसर्जन




सीतापुर के गोंदलामऊ में स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर में नौ दिवसीय पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने मां दुर्गा को विदाई दी। प्रतिमाओं का विसर्जन छूलाघाट पर किया गया, जहाँ श्रद्धालु नम आँखों से मां को विदा करने पहुंचे।
विसर्जन से पूर्व मां की भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से निकाली गई। डीजे की धुन पर अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन स्थल छूलाघाट तक पहुंचे। इस दौरान श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति और पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहा।
शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। नौ दिनों तक सामूहिक आरती, जागरण और भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
हवन-पूजन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सजाकर विसर्जन के लिए रवाना किया गया। विसर्जन यात्रा में शामिल भक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए देवी दुर्गा के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा विभिन्न कस्बों का भ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंची। सुबह शुरू हुआ विसर्जन का सिलसिला शाम करीब पांच बजे तक चला।
गोंदलामऊ श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि यह भव्य और दिव्य दुर्गा पूजा महोत्सव सभी के सहयोग से सफल हो पाता है। उन्होंने कहा कि हर सदस्य में माता रानी के प्रति गहरी आस्था देखने को मिलती है और भक्त साल भर मां भगवती के आगमन का इंतजार करते हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अखिलेश राजवंशी,पूर्व प्रधान अशफाक ख़ान,पूर्व प्रधान राम रतन गुप्ता, चौकी प्रभारी अबू कासिम, विनोद चाहर, मनोज सिंह, अलोक कुमार, शिव बहादुर,सरोज,रवि मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ