सीतापुर जनपद के गोंदलामऊ विकास खंड के धरौली ग्राम पंचायत में पिछले कई वर्षों से श्री धरवल देवी के स्थान पर मेला होता आ रहा है। इस बार यह मेला 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा। मेला का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक होगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।मेला सीसीटीवी की निगरानी मे होगा।मेले में पुरानी मौर्या धार्मिक रामलीला पार्टी के द्वारा राम जी के चरित्रों का सजीव मंचन किया जायेगा।
ग्राम प्रधान पुतान सिसौदिया की माने तो श्री धरवल देवी का मंदिर बहुत ही पुराना है। धरवल देवी के नाम पर ही गांव का नाम धरौली पड़ा। इस मंदिर को लेकर ग्रामीणों में काफी आस्था है।
0 टिप्पणियाँ