"राष्ट्रपति महोदया''
'गांधी फिर आना''
RSS तत्काल बैन करें
संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर गांधी दफन
मुझे 'हिंदू राष्ट्र'नहीं चाहिए मुझे 'हिंदू राष्ट्र'नहीं चाहिए मुझे हिंदू राष्ट्र नहीं चाहिए मुझे 'भारत चाहिए' मुझे भारत चाहिए' मुझे भारत चाहिए '
भारत राष्ट्र' एवं RSS' एक साथ नहीं चल सकते इसलिए मैं यह कहने की कोशिश करता हूं कि आप RSS का पतन कर दीजिए यह गांधी भगत सिंह अशफ़ाकउल्ला खान पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं संविधान की आत्मा की आवाज है'145 करोड लोग इस महान मुल्क को अपने उदय कल से ही भारत नाम से जानते हैं।
मुझे भारत चाहिए' अलगाववादियों का हिंदू राष्ट्र लेकर मैं क्या करूंगा? मुझे गांधी भगत सिंह अशफ़ाकउल्ला पंडित बिस्मिल का भारत चाहिए जो मुसलमान के बिना जीवित नहीं रह सकते थे।मेरे ऊपर हिंदू राष्ट्र नाम का ठप्पा लगाने की कोशिश अलगाववादी संघ क्यों कर रहा है? मैं भारत में पैदा हुआ हूं भारत मेरी पहचान है। मुझे 'हिंदू राष्ट्र' नहीं चाहिए कदापि नहीं. संविधान हमें भारत'इंडिया' नाम से जानता है। RSS आज प्रतिबंधित नहीं किया गया तो गांधी भगत सिंह पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला की आत्मा रोएगी जिन्होंने अंग्रेजी गुलामी से मुक्त करा कर भारत हमें सौपा है आपको लगता होगा भारत की सबसे बड़ी विरासत उसकी 'हिंदू मुस्लिम एकता' महफूज है परंतु RSS'भाजपा ने उसे 'जली हुई रस्सी' बना दिया
🇮🇳 अंबेडकर का संविधान न होता तो आज हम विखंडित होते
जैसे अहिंसा और हिंसा में कोई एक जीवित रह सकता है वैसे ही अहिंसावादी गांधी एवं हिंसावादी संघ में कोई एक रह सकता है। महोदया'आपको तय करना है आप कहां रहना चाहती 145 करोड़ भारत' संविधान' के साथ जिससे यह महान मुल्क चल रहा है या गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार संघ"(पटेल) के साथ जो लोकतंत्र' संविधान'नारी'दलित दमन एवं भारत की सबसे बड़ी विरासत उसकी हिंदू-मुस्लिम एकता' को रोज थोड़ा-थोड़ा तोड़ रहा है?
मेरा विचार है RSS जैसे जैसे मजबूत होता जाएगा लोकतंत्र संविधान'कमजोर होता जाएगा भारत दूसरे विभाजन की ओर बढ़ता जाएगा.
30 जनवरी 1948 को गांधी की हत्या के उपरांत 4 फरवरी 1948 को पटेल ने RSS पर प्रतिबंध लगा दिया था उन्होंने कहा "संघ की गतिविधियां देश के लिए खतरा"----संघ का महात्मा गांधी की हत्या में सीधा हाथ नहीं है तथापि उनकी हत्या का वे जश्न मना रहे ---हिंदू महासभा के उग्रपंथी समूह का हाथ है--- श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पटेल को पत्र लिखा पटेल का जबाब गांधी की हत्या में संघ शामिल नहीं है तथापि संघ के कारण देश का माहौल खराब हुआ यह महात्मा गांधी की हत्या का कारण बना ----संघ की गतिविधियों को सरकार के लिए जोखिमभरा बताया था'
RSS की PM नरेंद्र मोदी द्वारा तारीफ 'अतीत' को विद्रूप करने की कोशिश है' RSS क्या कोई सरकारी संस्था है या कोई सामाजिक संगठन है या NGO ? इसमें से कुछ भी नहीं। बेरोजगारी गरीबी विषमता महंगाई जातिवाद पर्यावरण प्रदूषण समाप्त करने एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने में इसका योगदान शून्य है?
मोनार्की''फासिज्म'की आत्मा निर्मित संघ के अलगाववादी विचार कोई अलगाववादी व्यक्ति स्वीकार कर सकता है स्वतंत्रता' समानता' राष्ट्रवादी' विचार का व्यक्ति नहीं
गांधी और RSS में कोई एक जीवित रह सकता है सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से RSS का पतन चाहता हूं। आज गांधी दफन हो गया अवश्य ही आज हम हिंसा के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं RSS पर बैन लगाना इसलिए भी जरूरी है कि लगभग 3 करोड़ लोग भारत के भौतिक'आर्थिक प्रगति' को पीछे कर रहे हैं
हिंदू एवं हिंदू राष्ट्रवादी संगठन RSS ने जिस तरीके से आज अपना 100 वर्ष मनाया उसे मैंने अपनी नजर से देखा. गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर में गांधी शास्त्री जयंती मना रहा था
भारत का लोकतंत्र' गणतंत्र' संविधान'असंख्य की फांसी एवं कुर्बानी का परिणाम हैं इतिहास साक्षी है इसमें RSS का योगदान शून्य है.विगत दशक में RSS/भाजपा प्रत्येक गांव तक पहुंच चुकी है। इनकी पहुंच एवं लोगों में स्वीकृति हिंदू मुस्लिम नफरत पर टिकी है। गांव के स्तर पर एकता के धागे टूट चुके हैं एकता में दरार''पथ' एवं'जाति' दोनों आधार पर है कम से कम ढाई हजार वर्ष से असंख्य जातियां एक साथ है डेढ़ हजार वर्ष से हिंदू मुसलमान एक साथ है परंतु RSS के सौ वर्ष एवं नरेंद्र मोदी सत्ता के 11 वर्ष पूर्ण होने पर 'प्रदायिक''जातीय'अलगाववादी चेतना एवं हिंसा अपने उत्कर्ष पर है। फासिस्म के हथियार 'आस्था'अंधविश्वास' पाखंड'अशिक्षा मंदिर 'मस्जिद' 'धर्म का अफीम' मदिरालय ने इंकलाब'/क्रांति की संभावनाएं समाप्त कर दी हैं
प्रति:-- परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश/ संविधान पीठ सर्वोच्च न्यायालय
माननीय गृह मंत्री
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
पीएचडी इन हिस्ट्री' डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री' फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज' देलही यूनिवर्सिटी
सत्यपथ 9415418263
0 टिप्पणियाँ