ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता बने मुजफ्फरनगर की मशहूर शख्सियत कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी, सामाजिक हल्को में खुशी की लहर

कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी बने ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता, सामाजिक हलकों में खुशी की लहर


मुज़फ्फरनगर से एक सम्मानजनक खबर सामने आई हे यहां ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस दिल्ली ने शहर की जानी-मानी शख्सियत कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी को उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता नामित किया है। इस घोषणा के बाद समाज के विभिन्न हलकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कारी साहब के रिहाइश पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । इसी अवसर पर एक आभार एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के तमाम वर्गों के लोगों ने शिरकत की।


ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सनौबर अली कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी आशिकीन कुरैशी, और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार कुरैशी द्वारा यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी को सौंपी गई है।


कारी कासमी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन कुरैश बिरादरी में शैक्षिक जागरूकता, सामाजिक सुधार, सरल निकाह, और महिलाओं-बच्चों के अधिकारों की रक्षा जैसे मुद्दों पर निरंतर कार्यरत है।


उन्होंने कहा कि वे इस नई ज़िम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन से निभाएँगे, और संगठन के संदेश को उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुँचाएँगे।


समारोह में मौजूद लोगों ने कारी कासमी को फूलमालाओं से सम्मानित किया और मिठाई व पेय पदार्थों से स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में मुहम्मद शमशाद कुरैशी, शाहबाज़ कुरैशी (एडवोकेट, तीस हजारी कोर्ट दिल्ली), महबूब आलम एडवोकेट, मुर्तज़ा कुरैशी, और मुहम्मद सलमान कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ