स्वदेशी मेले का मथुरा में हुआ शुभारंभ संवाददाता आलोक तिवारी

स्वदेशी मेले का मथुरा में हुआ शुभारंभ 
संवाददाता आलोक तिवारी 
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकसित और समृद्ध उत्तर प्रदेश बनाने के लिए आत्मनिर्भर, स्वदेशी, स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों के साथ मथुरा जनपद में स्वदेशी मेले का उद्घाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी के साथ दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया....

 उपाध्याय ने स्वदेशी मेले को विकसित और आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र करार देते हुए सभी को स्वदेशी मेले में आने और स्वदेशी अपनाने का आव्हान करते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री रविकांत गर्ग ने स्वदेशी आत्मनिर्भर और स्वावलंबन को विकसित और आत्मनिर्भर भारत का मूल आधार बताते हुए समृद्ध और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए सभी उपस्थित बंधुओ से स्वदेशी खानपान, पहनावा एवं स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की तथा मेले में शामिल एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत सभी एमएसएमई एवं स्टार्टअप सहित लघु, मध्यम उद्यमी महिला और युवकों से उत्पादन बढ़ाने और हर घर व्यापारी बनने का भी आव्हान किया, कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश जी, श्री राजेश चौधरी, भाजपा अध्यक्ष राजू यादव जी, श्री निर्भय पांडे, महापौर श्री विनोद अग्रवाल ,  ठा. ओमप्रकाशसिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे तथा अनेक लाभार्थियों को सहायता राशि उपलब्धि कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ