रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर “सखी” द्वारा “राज एकेडमी शाहपुर” की शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में स्थित राज एकेडमी में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर “सखी” द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रोजी सिंह उपस्थित रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब “सखी” की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गुप्ता, सचिव शशि सिंघल, लोचन बंसल, तथा दिशा शर्मा उपस्थित रहीं। सभी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों के माध्यम से शिक्षिकाओं की भूमिका को सराहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत राज एकेडमी की शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अरविंद गुप्ता ने रोटरी क्लब “सखी” का धन्यवाद करते हुए कहा कि —
“शिक्षकों का सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज की शिक्षा प्रणाली का सम्मान है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा —
“शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करना न केवल उन्हें प्रेरणा देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षा के प्रति गंभीर बनाता है।
समस्त विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।
0 टिप्पणियाँ