हिंदू युवा वाहिनी ने मलिन बस्तियों में जगाई शिक्षा की अलख – निर्धन बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा -

हिंदू युवा वाहिनी ने मलिन बस्तियों में जगाई शिक्षा की अलख – निर्धन बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा -


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से है दिवाली से पूर्व जहां लोग अपने घरों को रोशनी से सजा रहे हैं, वहीं हिंदू युवा वाहिनी ने समाज की सबसे बड़ी जरूरत की रोशनी शिक्षा को गरीब बस्तियों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। संगठन ने मुजफ्फरनगर की मलिन बस्तियों में जाकर सैकड़ों निर्धन बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की और उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाकर मानवता की मिसाल पेश की।


त्योहारों के इस मौसम में जहां चारों ओर दीपावली की तैयारियों की रौनक है, वहीं हिंदू युवा वाहिनी ने सेवा और संस्कार का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है। संगठन की मुजफ्फरनगर इकाई के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा और जिलाध्यक्ष नवीन जांगिड़ के नेतृत्व में शहर की मलिन बस्तियों का भ्रमण किया और वहां रह रहे गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की।


इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताबें, पेंसिल, रबर और बैग भेंट किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने इस अवसर पर घोषणा की कि हिंदू युवा वाहिनी ऐसे गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करेगी ताकि किसी बच्चे की पढ़ाई केवल आर्थिक कारणों से अधूरी न रह जाए।उन्होंने कहा, "शिक्षा ही व्यक्ति और समाज के विकास की असली कुंजी है। बेटा या बेटी - हर बच्चे को समान शिक्षा का अधिकार है, और समाज का दायित्व है कि इस दिशा में कोई वंचित न रहे।"


प्रहलाद पाहुजा ने आगे बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से हिंदू युवा वाहिनी समाज के अंतिम छोर तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। ↓


उन्होंने यह भी बताया कि संगठन जल्द ही शहर की अन्य मलिन बस्तियों में भी इस तरह के शिक्षा वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज के हर वर्ग से इस नेक अभियान से जुड़ने की अपील की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ