भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर 'तालीमी बेदारी संस्था' ने नई दिल्ली में आयोजित किया सेमिनार, समाजसेवी आसिफ़ राही हुए सम्मानित.

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर 'तालीमी बेदारी संस्था' ने नई दिल्ली में आयोजित किया सेमिनार, समाजसेवी आसिफ़ राही हुए सम्मानित.


नई दिल्ली से एक प्रेरणादायक खबर - भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती पर तालीमी बेदारी संस्था, लखनऊ द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। "प्रौद्योगिकी और समावेशी शिक्षा का उपयोगः लाभ और चुनौतियाँ" विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से कई बुद्धिजीवी, शिक्षाविद् और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर मुज़फ्फ़रनगर के समाजसेवी आसिफ़ राही को समाज सेवा और सौहार्द के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


आपको बता दे की तालीमी बेदारी संस्था (लखनऊ) द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डाॅ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती के अवसर पर “प्रौद्योगिकी और समावेशी शिक्षा का उपयोग: लाभ और चुनौतियाँ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन सिविल सेवा अधिकारी संस्थान (CSOI), विनय मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।


इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में जनाब दानिश आज़ाद अंसारी साहब (राज्य मंत्री – अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज, उत्तर प्रदेश सरकार), कैराना से सांसद मोहतरमा इक़रा हसन चौधरी, डाॅ. अब्दुल क़दीर साहब (चेयरमैन, शाहीन ग्रुप), प्रोफेसर अफसर आलम (वाईस चांसलर, जामिया हमदर्द), प्रोफेसर शाहिद अख्तर (NCMEI), तथा अनीस कुट्टी (चेयरमैन, अनीस डिफेंस कैरियर इंस्टीट्यूट) सहित अनेक बुद्धिजीवी, शिक्षाविद् और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
इस गरिमामय अवसर पर मुज़फ्फ़रनगर के पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ़ राही को समाज सेवा, शिक्षा और सौहार्द के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।


सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री आसिफ़ राही ने तालीमी बेदारी संस्था के संस्थापक शमीम अख़्तर साहब, वसीम अख़्तर साहब, निहाल भाई, सग़ीर ख़ाकसार भाई, चौधरी गुलशाद साहब तथा पूरी तालीमी बेदारी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है और वे समाज की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ