ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर राज एकेडमी, शाहपुर में बच्चों ने सीखी स्वच्छता की सीख — “स्वस्थ बच्चा, स्वच्छ भारत” का दिया संदेश
मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के राज एकेडमी में आज ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हाथ धोने की सही विधि सीखी और नियमित रूप से स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में संक्रमण से बचाव और स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हाथ धोने की सही विधि और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या जी के प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है, और हाथ धोना उसमें सबसे पहली कड़ी है।
विशेष सत्र में विद्यार्थियों को यह बताया गया कि:
• हाथ धोना क्यों आवश्यक है:
हमारे हाथ दिनभर कई सतहों को छूते हैं, जिससे बैक्टीरिया, वायरस और गंदगी हाथों में चिपक जाती है। यदि इन्हीं हाथों से हम खाना खाते हैं या चेहरा छूते हैं, तो बीमारियाँ जैसे कि डायरिया, फ्लू, और त्वचा संबंधी संक्रमण फैल सकते हैं।
• हाथ कब धोने चाहिए:
• खाने से पहले और बाद में
• टॉयलेट के उपयोग के बाद
• बाहर से आने के बाद
• किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल करने के बाद
• खाँसने या छींकने के बाद
• हाथ धोने की सही विधि:
विद्यार्थियों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया सिखाई गई। साथ ही “हैप्पी बर्थडे” गाने के दो दोहराव तक हाथ धोने की ट्रिक भी बताई गई जिससे वे समय का अंदाजा लगा सकें।
• जागरूकता कैसे फैलाएं:
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे केवल खुद ही नहीं बल्कि अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने शपथ ली कि वे नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने भी सहभागिता की ।
राज एकेडमी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से निरंतर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में योगदान देने का कार्य कर रही है।
“स्वस्थ बच्चा, स्वच्छ भारत – हाथ धोने से हो शुरुआत!
0 टिप्पणियाँ