सिधौली पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक:सुरक्षा कानूनों, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं पर गोष्ठी


 पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को गांधी महाविद्यालय, सिधौली में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और संबंधित कानूनों के बारे में जागरूक करना था।

पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशानुसार आयोजित इस गोष्ठी में लगभग 300 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उन्हें मिशन शक्ति अभियान के विभिन्न पहलुओं और महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन/टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना और कौशल विकास योजना की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया। महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं का निवारण किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में सिधौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही, अपराध निरीक्षक राममणि यादव, उपनिरीक्षक आस्था शर्मा (प्रभारी मिशन शक्ति), मुख्य आरक्षी सुशील कुमार, महिला आरक्षी पूजा कुमारी और आरक्षी मोहम्मद फिरोज आलम सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ