विश्व धरोहर सप्ताह पर प्रश्नोत्तरी, चित्रकला में 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग (संस्कृति विभाग) ने बृहस्पतिवार को विश्व धरोहर सप्ताह (19 से 25 नवंबर 2025) के अवसर पर सीतापुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान करपन में प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जबकि राज्य संरक्षित स्मारक कल्प देवी मंदिर परिसर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रतियोगिताओं में कुल 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी और चित्रकला में मोनी कश्यप ने प्रथम, प्रांजलि ने द्वितीय और यती प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कल्प देवी मंदिर करपन परिसर में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए लगभग 500 दर्शक उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में लगाई गई थी।
इस अवसर पर, विभाग के सहायक पुरातत्व अधिकारी डॉ. मनोज कुमार यादव ने उपस्थित दर्शकों को "विश्व धरोहर सप्ताह: हमारी धरोहर हमारा गौरव" विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को अपनी धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री रमेश प्रसाद, श्री पारसनाथ, श्री बृजेश कुमार सिंह, उदय भानु निर्मल, नरेश कुमार, होरीलाल, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, लल्लू राम, श्रीमती मिथिलेश सैनी, कुमारी सोमेश्वरी, कुमारी मुस्कान, श्री लव कुश, श्री अनुराग तिवारी, तथा कल्पा देवी मंदिर पर तैनात रंजीत और आस्तिक बाबा पर तैनात राम शंकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ