एटा.. जहाँ विधुत विभाग गांव गांव जाकर विधुत चोरी रोकने केलिए छपामार अभियान चलाकर गरीवो का शोषण कर रहा है वही बडे लोगो को विधुत चोरी करने की पूरी छुट्टी देरखी है।
यह चोरी विभाग के सभी अधिकारियो व लाइनमैनों संज्ञान में हो रही है.
जनपद में विधुत विभाग अब तक गांव-गांव जाकर सैकड़ो छापे मारे है लेकिन पैसे वाले बहुत कम लोग मिलेंगे जिनके विरुद्ध विधुत चोरी की कार्यवाही हुई, अधिकांश गरीब मजदूर लोगो के विरुद्ध ही मुक़दमा दर्ज किया जाता है।
इन पैसे वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती है यह एक विचारणीय प्रश्न है. गत माह पूर्व बगवाला विथुत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाला गांव नगला मई पर जूनियर इंजिनियर के नेतृत्व मई छपा मारा गया गरीवो का उत्पीड़न किया गया वही इसी गांव का राजकिशोर पुत्र रमेश चंद्र अपने घर के सामने रखे नलकूपो को सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर से 10 घंटे दिन की सप्लाई से सभी कार्य करता है ।
इसने खुलेआम इस ट्रांसफार्मर से केबिल डाल रक्खी है इस जोड़ से स्पस्ट दो केविल दिखाई देती है एक केवल conaction की है और एक केवल नलकूप ट्रांसफार्मर से घर के लिए जाती है इस व्यक्ति ने घर मे चेन्जओवर लगा रखा है दिन में नलकूपो की सप्लाई विना मीटर के प्रयोग
और रात्रि मई conction वाली विथुत का प्रयोग करता है आखिर इस पर कार्यवाही कब होगी...??
0 टिप्पणियाँ