भक्ति चेतना और सेवा के संकल्प से शुरू हुआ भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव का भव्य शुभारंभ




प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में श्रद्धा और चेतना का अलौकिक संगम देखने को मिला, जब ग्राम खूझी ब्लॉक मांधाता की धरती भक्तिभाव,समाजसेवा और जनजागरण के अनुपम वातावरण से आलोकित हो उठी। अवसर था समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी' के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव के शुभारंभ का जिसका आयोजन संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा डॉ. निरुपमा सिंह द्वारा किया गया है कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम की उपस्थिति में दीपप्रज्वलन के साथ हुआ।पहले दिन का आयोजन जहाँ भक्ति और सेवा का संगम देखने को मिला वहीं यह दिन कैंसर पीड़ितों और छात्रों के लिए भी विशेष रहा।


इस अवसर पर डॉ. निरुपमा सिंह द्वारा लिखित पुस्तक भोजन भी औषधि कैंसर के प्रति एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा NEET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक पुस्तक NECTAR जनता को समर्पित की गईं साथ ही उसकी जानकारी दी गयी।आचार्य श्री राजन दीक्षित जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य प्रवचन हुआ जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।संस्था की अध्यक्षा डॉ. निरुपमा सिंह ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक कथा नहीं बल्कि एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम है।


हमने प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयों कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, दहेज उन्मूलन और दिव्यांगजन कल्याण को समर्पित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं और सामाजिक पहलों से लाभान्वित हो सकें। हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाएं, छात्र और किसान अपनी पहचान बनाएं और जागरूक होकर आगे बढ़ें।


'स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी' महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के प्रति विशेष अभियान चला रही है, और इस कथा के माध्यम से हम 'भक्ति से प्रेरणा और सेवा से सशक्तिकरण' का संदेश देना चाहते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के संस्थापक डा. आशीष गौतम, अखिल भारतीय छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख मांधाता गुड्डन सिंह, डिग्री कॉलेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कुंदन सिंह जैसे प्रमुख व्यक्ति और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ