शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी जी को पाठक्रम में सम्मिलित किया जाएं: मनीष रावत

लखनऊ सेक्टर 19 वृंदावन कॉलोनी पासी चौराहा पर आगामी 16 नवंबर 2025 को होने वाली वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित बैठक कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नीरज सिंह जी के अध्यक्षता में मा० लोकप्रिय विधायक श्री मनीष रावत जी द्वारा अपने संबोधन में बहुत ही महत्वपूर्ण चार सुझाव को 16 नवंबर 2025 को होने वाले शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के कार्यक्रम के अवसर पर मा० यशस्वी रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी मा० यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से घोषणा करने के लिए निवेदन किया।
1️⃣शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी जी को पाठक्रम में सम्मिलित किया जाएं।
2️⃣ वीरांगना ऊदा देवी पासी जी के नाम से एक पार्क का निर्माण किया जाए।
3️⃣ पासी समाज के ऐतिहासिक किलों का जीर्णोद्धार कराया जाए।
4️⃣ शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी जी की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जाए।
विधायक जी ने कहा कि यह चारों प्रस्ताव न केवल पासी समाज के गौरव को बढ़ाने वाले हैं, बल्कि समाज की नई पीढ़ी को अपने इतिहास और बलिदान से जोड़ने में भी सहायक होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ