आई बुलअर्न संस्था के एमडी ने फेसबुक यूजर द्वारा कंपनी की छवि खराब करने को लेकर थानाध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र
*थानाध्यक्ष ने आरोपी को थाने बुलाकर किया पूछताछ, गलत पोस्ट नही करने की दी हिदायत*
*कुशीनगर*
जनपद के कसया थाना क्षेत्र में स्थित आई बुलअर्न व टी पी ई डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो जमीन के कारोबार सहित अन्य सेक्टरों में विजनेस करती है।जिसके साथ जुड़कर सैकड़ों लोग कार्य करते हैं।और अपनी जीविका चलाते हैं।
संस्था के एमडी मुकेश कुमार द्वारा कसया थाने में एक फेसबुक यूजर संदीप मिश्र पुत्र रमेश मिश्र जो रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम अमडरिया हाल मुकाम खैरटवां निवासी जो अपने को पत्रकार कहता है,के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है जिसमें यह आरोप लगाया है कि बीते लगभग दो महीने से कुशीनगर समाचार डेस्क नाम से एक फेसबुक पेज चलाने वाला संदीप मिश्र जो अपने को पत्रकार कहता है,वो अपना फॉलोवर्स बढ़ाने व ब्लैकमेल कर धन वसूली करने के लिए मेरे कंपनी के विरुद्ध समाज में भ्रामक प्रचार प्रसार कर कंपनी के बिजनेस को प्रभावित कर रहा था और कंपनी के सीएमडी और एमडी के विरुद्ध अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहा था।और निजिता का हनन कर रहा था।जिसको लेकर कंपनी के लोगों द्वारा उससे वार्ता कर उसे गलत प्रचार प्रसार करने से मना किया गया।
और उससे प्रमाण मांगा गया जिस पर वो टाल मटोल करने लगा ।जिसके बाद वो हम लोगों से दस लाख रुपये की डिमांड कर दिया जब हमलोग पैसा देने से मना कर दिए।तो संदीप मिश्र अपने फेसबुक पेज पर संस्था के सीएमडी गोविन्द व उनके परिवार के लोगों के विरुद्ध गलत गलत पोस्ट डालने लगा। जिसको लेकर संस्था के लोग बीते मंगलवार को कसया थाने पर पहुंचे।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्र ने फोन के माध्यम से उस आरोपी को थाने बुलाया।
जहाँ पर आमने सामने जब तथ्यों को लेकर उससे जबाब मांगा गया तो वो टालमटोल करने लगा।जिसके बाद संस्था के लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने थानाध्यक्ष से इसकी फेसबुक आईडी बंद करवाने व इसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।जिसपर थानाध्यक्ष अभिनव मिश्रा ने आरोपी को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई पीड़ित है और उसका सहायता करना है तो उसके लिए कानून है,आपको किसी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।वहाँ उपस्थित कई लोगों ने बताया कि अपने पोस्ट के माध्यम से यह कई संस्थाओं के लोगों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली कर चुका है जिससे इसका मनोबल बढ़ा हुआ है।ऐसे ही लोगों के कृत्यों से पत्रकारिता भी बदनाम हो रही है।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ