मैं हिन्दू हूं 'सिंधु हूं', हिन्दू राष्ट्र कदापि नहीं: पूर्वांचल गांधी

शांतिवन शोध पुस्तकालय (कांस्टीट्यूएंट असेंबली डिबेट्स)
10 दिसंबर 2025
🇮🇳"माननीय राष्ट्रपति महोदया"
          " भारत""तिरंगा" संविधान"
    मैं हिन्दू हूं 'सिंधु हूं', हिन्दू राष्ट्र कदापि नहीं'

गांधी भगत सिंह बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला खां सुभाष बाबू का हिंदुस्तान चाहिए नफरतियों का  हिन्दू राष्ट्र नहीं

जब मैं दिल्ली आऊंगा तो नफरतियों की हिंदू राष्ट्र की भूख मिटा दूंगा केवल सत्य अहिंसा से मुझे "इतिहास"और "सत्य' कहना है इससे अधिक कुछ नहीं नफरती नष्ट हो जाएंगे।

यदि खालिस्तान पाकिस्तान शब्द अलगाववादी है और उसकी मांग करने वाले अलगाववादी आतंकवादी हैं तो 'हिंदू राष्ट्र '(नाम ही सही अलग आइडेंटिटी नहीं ) की मांग वाले देवकी नंदन धीरेंद्र शास्त्री प्रमोद कृष्णन रामदेव चिदानंद अनिरुद्धचार्य आदि क्यों नहीं? खालिस्तान की मांग करने वाले सिख भिंडर वाले को कुचल दिया गया तो इन्हें क्यों नहीं इसलिए कि ये बहुसंख्यक हिंदू है। हिंदू राष्ट्र वाले इन आतंकवादियों को Z-Y सुरक्षा क्यों दी गई है..? इनमें से किसके पितामह स्वतंत्रता संग्राम में तलवार उठाए थे..? यदि अलगाववादी आतंकवादियों की सुरक्षा वापस ले ले पता नहीं चलेगा कि ये किस बिल में घुस गए?

 जब ये प्रेम एवं भक्ति की बात करते थे तब तक इन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं थी भक्त लोग उनकी सुरक्षा करते थे भक्तों के बीच रहते थे लेकिन इन्हें तो जानबूझकर हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए PM गृह मंत्री ने सुरक्षा दी है  आरएसएस मुखिया मोहन भागवत को Z प्लस श्रेणी सुरक्षा क्यों दी गई है 66 वर्ष तक किसी RSS मुखिया को Z+श्रेणी सुरक्षा नहीं दी गई लेकिन किसी  नें  RSS मुखिया  को एक थप्पड़ नहीं चलाया।
"जैसे मांस पर गीदड़ टूट पड़ते हैं नोचने लगते हैं वैसे ही गीदड़ हिंदुस्तान को नोच रहे हैं

🇮🇳 हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाला  वैसे ही कुचल दिया जाए जैसे खालिस्तान की मांग करने वाला सिख भिंडर वाला कुचल दिया गया 

मा. पीएम गृह मंत्री से इतना ही निवेदन है कि भारत को 'हिंदू राष्ट्र''घोषित करने की मांग जो 'अलगाव''नफरत''आतंक' से अभिन्न है, कुचल दें नफरत की आग जलाने वाले RSS को मिटा दें, यदि वेद रामायण महाभारत दार्शनिक ग्रंथ गीता मेँ  कहीं "हिंदू राष्ट्र" का उल्लेख भी हो,मांग की बात तो दूर,तो मुझे कुचल दिया जाए या आजीवन कारागार में डाल दे।' 

हिंदू राष्ट्र' शब्द एक पल भी नहीं सुन सकता। यह भारत है दुनिया उदय   काल  से हमें भारत नाम से जानती है जब मैं होश संभाला तब भारत देखा किताबों में भारत पढ़ा भारत की हवा से जिंदा हूं भारत की मिट्टी का अनाज खाता हूं किताब के किसी पन्ने में कभी हिंदू राष्ट्र शब्द नहीं पढ़ा.

मा.सांसद गण जो भारत 'संविधान'भारत की 'एकता' 'अखंडता'की शपथ लेते  हैं एक प्रस्ताव पारित कर ले
🇮🇳 "जब तक सूरज चांद रहेगा भारत तेरा नाम रहेगा" 
🇮🇳"विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा"

'इतिहास' एवं संविधान'
🙏वेद में लोगों को अनार्य"कहा गया है भारत के मूल निवासी द्रविड़ वनवासी आदिवासी काले लोग थे
🙏भारत उदय  काल से भारत है वेद में भरत वंश का उल्लेख है रामायण में 'भरत'का उल्लेख है 'महाभारत'भारत है।
🙏अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाया था हिंदू राष्ट्र को नहीं। 🙏आजादी की लड़ाई भारत ने लड़ी थी हिंदू राष्ट्र ने नहीं। 🙏क्रांतिवीर हिंदू मुसलमान सिख सभी थे
🙏यह गांधी का 'हिंद स्वराज'है भगत सिंह अशफाक उल्ला बिस्मिल चंद्रशेखर आजाद सुभाष बाबू का 'हिंदुस्तान"
🙏आजादी के बाद भारत का संविधान बना जिसमें भारत राष्ट्र का उल्लेख है 

मैं इंडोलॉजी आर्कियोलॉजी हिस्ट्री का स्कॉलर हूं भारत में आर्य यूनानी शक पहलव हूण कुशाण अरब तुर्कअफगानी मुगल इसाई आदि आए और भारत की मिट्टी में मिल गए

हिंदू राष्ट्र  संविधान की हत्या
अल्पमत पर बहुमत की अधीनता "संवैधानिक अपराध" है 145 करोड लोगों को भारत नाम पर गर्व है गिनती के नफरती आतंकी अंधविश्वासी  ऊंच नीच को गढ़ने  वाले भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करना चाहते हैं, हिंदू राष्ट्र उतना ही अलगाववादी और उसकी मांग करने वाले उतने ही आतंकवादी हैं जितने खालिस्तान पाकिस्तान की मांग वाले 

यह भारत है। भारत का नाम हिंदू राष्ट्र घोषित करने वालों को यह काम पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर करना चाहिए जब मैं दिल्ली आऊंगा तो नफरतियों की हिंदू राष्ट्र की भूख मिटा दूंगा केवल सत्य अहिंसा से मुझे 
"इतिहास"और "सत्य' कहना है इससे अधिक कुछ नहीं नफरती नष्ट हो जाएंगे।

प्रति:- माननीय सर्वोच्च न्यायालय 
मा उपराष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री गृह मंत्री लोकसभा अध्यक्ष मा गवर्नस मा. मुख्यमंत्री गण
श्रीमान ईडी निर्देशक सीबीआई डीसीपी दिल्ली 
श्रीमान मुख्य सचिव प्रमुख सचिव होम डीजीपी उत्तर प्रदेशडीजीपी उत्तर प्रदेश
श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर

डॉ संपूर्णानंद   मल्ल          
   पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ 'गोविंद नगरी थाना शाहपुर गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ