नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम मथुरा आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी पूर्ण

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम मथुरा आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी पूर्ण

संवाददाता आलोक तिवारी 
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी जनपद मथुरा 
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  पंकज चौधरी  के प्रथम मथुरा आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह का वातावरण है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की मथुरा जिला इकाई एवं महानगर इकाई द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां संगठन स्तर पर अंतिम चरण में हैं।

भाजपा के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे के नेतृत्व में 27दिसंबर शनिवार  प्रातः 8:00 बजे  जिला इकाई के कार्यकर्ता करमन टोल टैक्स (कोटवन बॉर्डर), कोसीकलां पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। वहीं महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार प्रातः 10 बजे, एन.के. ग्रुप वृन्दापुरम, जीएलए यूनिवर्सिटी के समीप, नेशनल हाईवे मथुरा पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महानगर, मंडल एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात यह पंकज चौधरी जी का पहला मथुरा दौरा है, जिसे ऐतिहासिक एवं स्मरणीय बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।

उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। मीडिया प्रभारी ने यह भी बताया कि स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष  पंकज चौधरी  ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ