प्रतिद्वन्दी टीमों को हराकर सेना कप के फाइनल में पहुंचीं कानपुर और बनारस की टीमें

 सेना कप - 2025 स्व. सूबेदार मुसाफिर अली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता* 

 कुशीनगर* ।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा मान्यता प्राप्त कुशीनगर क्रिकेट अकादमी द्वारा बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज कुशीनगर के क्रीड़ांगन में  आयोजित सेना कप - 2025 स्व. सूबेदार मुसाफिर अली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कानपुर और बनारस की टीमों ने अपने प्रतिद्वन्दी टीमों को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचीं। जिनके बीच गुरुवार को फाइनल मुकाबला होगा।
बुधवार को हुए प्रथम सेमीफाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने टास जीता और क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। लखनऊ की टीम 18 ओवर दो गेंद पर 182 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाव में उतरी वाराणसी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तीन गेंद पर तीन विकेट खोकर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की। वाराणसी टीम से बल्लेबाज अर्जुन दुबे ने 40 बाल में 90 रन 8 छक्के और 8 चौके की मदद से बनाए। को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

इस मैच का शुभारंभ पंच सेतु रियल्टी के डायरेक्टर, पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश दूबे, समाजसेवी नबी हसन ने खिलाड़ियों से हाथ मिलवाकर कराया। दूसरे सेमीफाइनल में
पहले बैटिंग करते हुए प्रयागराज की टीम ने 15 ओवर तीन गेंद पर 99 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में उतरी कानपुर की टीम ने 8 ओवर एक गेंद पर एक विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल कर लिया।

 कानपुर टीम के बालर युवराज यादव को मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। 
इस मैच में  वोल्टा क्लासेज के डायरेक्टर समीर, एसआई विवेक पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग कर खेल शुरू कराया। केसीए के संचालक और आयोजक अजहर ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर और बुके देकर स्वागत किया। अंपायरिंग की भूमिका में अमजद अली, फिरोज अली रहे। स्कोरर विकास सिंह जबकि कमेंट्री बॉक्स में दिनेश कुमार सिंह चौधरी ने कमेंट्री प्रस्तुत की। इस दौरान अंशु मणि त्रिपाठी,सभासद प्रतिनिधि अजेंद्र कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री छात्र संघ अशोक सिंह, रण जी खिलाड़ी सहिम हसन, रवि शंकर, अतहर, प्रिंस पांडेय, नीरज शर्मा, उज्ज्वल, समीर, शुभम सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ