निशांत की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव, पाँच घंटे तक परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर किया जाम
*भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि तथा प्रशासन के द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने उठाया शव*
*शाम को पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया शव का अंतिम संस्कार*
*परिजन व ग्रामीणों ने किया अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर की मांग*
*कुशीनगर*
जनपद के कसया थाना क्षेत्र में बीते बुद्धवार को चाकूबाजी की एक घटना में 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम होकर गांव आने पर अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए नैका छपरा चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। लोग आरोपियों के घर पर बुलडोजर और एनकाउंटर की मांग करने लगे।
यह घटना बुधवार को कसया थाना क्षेत्र के जुड़वनिया गांव के पास हुई, जहां 22 वर्षीय निशांत सिंह पुत्र संतोष सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि निशांत अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से कसया जा रहा था। गांव से करीब एक किलोमीटर आगे पहुंचते ही रास्ते में पहले से मौजूद दो युवकों ने बाइक रोक ली और कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर युवको ने निशांत पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल निशांत को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार निशांत खेत के लिए खाद लेने जा रहा था और उसके साथ कुंदन और विशाल थे। बीच-बचाव करने के दौरान निशांत पर गले और पेट पर कई बार धारदार हथियार से वार किया गया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौता संतान था और 12वीं की पढ़ाई के बाद सेना व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने नैका छपरा चौराहे पर शव रखकर करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए मौके पर एडीएम वैभव मिश्र, एडिशनल एएसपी सिद्धार्थ वर्मा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। पीएसी की एक यूनिट भी एहतियातन मौके पर मौजूद रही।
प्रशासन द्वारा लगातार समझाने-बुझाने के करीब पाँच घंटे बाद शव को चौराहे से उठाकर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मृतक और आरोपी पक्ष के गांवों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है और जनपद की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने युवक के मौत पर गहरी सम्बेदना व्यक्त किया और अधिकारियों को आरोपियों गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिया।
फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस-प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। शव मृतक के घर पहुंच गया हैं। वहां से तैयारी करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
-------
शव रखकर कर सड़क जाम करने की सूचना पर एडीएम वैभव मिश्रा एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने करीब पांच घंटों के काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटवाकर शव को मृतक के दरवाजे पर पहुंचवाया। उसके बाद तैयारी करने के बाद शाम को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
हत्या से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शव रखकर आरोपियों के घर बुलडोजर की चलाने की मांग और एन काउंटर करने साहित अन्य मांग कर रहे थे। इस दौरान कई बार नोक झोंक भी हुई। उस दौरान कई थाने की फोर्स और पुलिस बल तैनात रहे। वहीं जानकारी होते ही भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय व कुशीनगर विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप सिंह व पीएन पाठक के छोटे भाई सीपीएन पाठक मौके पर पहुंचे।जहाँ आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्यवाहीहोने के लिए परिजनों को आश्वस्त किया,और अंतिम संस्कार होने तक मौजूद रहे।जहाँ प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मीडिया से वार्ता के दौरान एडीएम वैभव मिश्र ने बताया कि परिजनो की मांग पर सभी कानूनी कार्यवाही प्रशासन के स्तर से जारी है तथा कानून के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी वहीं एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दो नामजद आरोपी पुलिस के कब्जे में है जबकि ग्रामीणों से मिली जानकारी के क्रम में अन्य की तलाश जारी है
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ