अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर में लाखों लोगो ने किया नव वर्ष का स्वागत

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर में लाखों लोगो ने किया नव वर्ष का स्वागत

 *बुद्धा घाट से लेकर मुख्य गेट तक रही पर्यटकों की भारी भीड़* 

 *पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ नव वर्ष का मेला* 
कुशीनगर अंतराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली पर कड़ाके की ठण्ड के बावजूद गर्मजोशी से लोगो ने अपने - अपने अंदाज में नये वर्ष 2026 का  स्वागत किया l बौद्ध स्थली कुशीनगर गुरुवार को पूरी तरह पिकनिक स्पाट से भरा रहा l चारो ओर भीड़ से चहल पहल रहा l
 कुशीनगर जाने वाला हर मार्ग मिठाई, खिलौने, गुब्बारे, श्रृंगार एवं कपड़े आदि की दुकानों से सजा रहा l नव वर्ष के मेले में आये लोगो ने यहाँ स्थित तथागत बुद्ध की मुख्य मंदिर, म्यांमार बुद्ध विहार, थाई मंदिर, चाइना मंदिर, रामाभार स्तूप का दर्शन व भ्रमण कर खूब मौज मस्ती किया, तो वही खाने पीने के मिठाइयो आदि के साथ ही जमकर खरीदारी भी की l मेले में लगे झूलो पर बच्चे, नौजवान व महिलाओ ने झूले झूलकर कर खूब मौज मस्ती कियेl वही बुद्धा घाट पर नौका विहार में भी नौकायान कर खूब मस्ती कर लुत्फ़ उठाए l नव वर्ष मेला में कुशीनगर में लाखो लोगो का आवागमन हुआ l

 कुशीनगर मुख्य गेट से लेकर पुरे बौद्ध परिसर मार्गो पर लोगो का ताँता लगा रहा l भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कुशीनगर पहुंचने वाले सभी मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रही l पार्को, मंदिरो सहित सभी दार्शानिक स्थलों एवं सड़क मार्गो पर  पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यस्था रही l भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सादे वर्दी में भी महिला पुलिस व पुलिस के जवान नजरें जमाये हुए थे l 

बिरला धर्मशाला में बने कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरे व सीसी कैमरे से अधिकारी पल पल की सुचना व खबर लेते रहे l  कंट्रोल रूम के पास ही बने खोया -पाया काउंटर से  नगरपालिका कर्मी अलॉउसमेंट करते रहे और भूले बिसरे लोगो की मदद करते रहे l इसके साथ ही नगरपालिका पर्यटन स्थली पर लोगो को स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह करते रहे l 
डीजे के गानों पर थिरकते रहे l नव वर्ष पर कुशीनगर में भारी भीड़ जुटने को देखते हुए भिन्न - भिन्न क्षेत्रो व मार्गो से आने वाले वाहनों को प्रवेश वर्जित करते हुए उन्हें पर्यटन स्थली में घुसने से पहले ही मुख्य मार्ग से किनारे खड़ी कर के ही अंदर प्रवेश की अनुमति थी l बताते चले कि देवरिया की तरफ से आने वाले वाहनों को रामाभार पुल व सिसवा महंथ, गोरखपुर की तरफ से आये वाहनों को पकवा इनार, कसया नगर की तरफ से जाने वाले वाहनों को कुशीनगर से पूर्व ही तिराहे पर पार्किंग करा दिया गया, जहाँ से लोग पैदल चल कर मेले में पहुचे l 

हर मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग किया गया था l कुशीनगर मुख्य गेट पर बैरिकेटिंग के पास पुलिस व पीएसी के जवान खडे रहे, जो भीड़ को एक तरफ से जाने और आने का निर्देश देतें रहे l कंट्रोल रूप के समीप ही सीएचसी की स्वास्थ्य टीम आकस्मिक सेवा के लिए तैनात रही l 

रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा निःशुल्क ब्लड ग्रुप जाँच करने के लिए स्वस्थ शिविर लगाई थी, जहाँ हजारों लोगो ने अपना ब्लड ग्रुप जाँच कराया l नव वर्ष का मेला शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुआ l खबर लिखें जाने तक किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं थी l इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों का भी दौरा होने से भारी भीड़ के बाद भी कार्यक्रम सकुशल संम्पन्न हो गया।

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ