*ट्रैक्टर चालक मौके से फरार*
कसया थाना क्षेत्र के कसया रामकोला बाईपास मार्ग पर गुरुवार की शाम को सड़क दुर्घटना में नगरपालिका परिषद कुशीनगर के संविदा सफाई कर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को करमैनी प्रेमवालीया निवासी विजय बासफोड़ (35) वर्ष जो नगरपालिका परिषद कुशीनगर में संविदा सफाई कर्मी के पद पर तैनात था,वह गुरुवार की शाम को अपने साथी मंगरू के साथ बाइक से टेकुआटार पुरानी बाजार रिस्तेदारी में जा रहा था कि अभी वह दोनों कसया रामकोला बाईपास मार्ग पर सेमरी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आरही एक ईंट भट्ठे की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आगये, जिससे बाइक चला रहे विजय की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं।
वहीं बाइक पर बैठा साथी सुरक्षित बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गईं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*
0 टिप्पणियाँ