राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई कर पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्यायें

महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-प्रतिभा कुशवाहा



प्रदेश सरकार बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध-प्रतिभा कुशवाहा 24 जनवरी 2026 प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम परिसर में जनसुनवाई की व जनचौपल कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। महिला जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य के समक्ष 35 शिकायते प्राप्त हुई। आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए और कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से जरूरतमंद महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रभावी प्रयास करने को कहा।


उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी महिला उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतें है उसका निस्तारण गम्भीरता पूर्वक अधिकारी करें और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि शासन की योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जाये।उन्होंने जनचौपाल में लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महिला आयोग पूरी तरह समर्पित है। उन्होने यह भी कहा कि महिलायें जनसुनवाई के दौरान अपने उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी शिकायत उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दे सकती है। जन चौपाल के दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका अवलोकन महिला आयोग की सदस्य व अन्य लोगों द्वारा किया गया। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने 5 लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य ने 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 1 बच्चे का अन्नप्रासन कराया गया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, सीओ पट्टी, खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम सुरेन्द्र बहादुर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ