भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन व सीएम योगी मथुरा पहुंचे, चंद्रोदय मंदिर में ‘मन की बात’सुनी,बांकेबिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन व सीएम योगी मथुरा पहुंचे, चंद्रोदय मंदिर में ‘मन की बात’सुनी; बांकेबिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन

संवाददाता आलोक तिवारी 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों नेता वृंदावन स्थित अक्षय पात्र परिसर के चंद्रोदय मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सहभागिता की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।

दौरे के क्रम में उनका समय दोपहर भोजन के लिए आरक्षित रखा गया है। इसके बाद वे भाजपा विधायक राजेश चौधरी की माताजी के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करने उनके आवास जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए प्रशासन पहले से सतर्क रहा। शनिवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की थी। बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन व्यवस्था के तहत रेलिंग प्रणाली में बदलाव और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ