लखनऊ मड़ियांव के अंतर्गत दबंग भू माफियाओं ने किया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा राजस्व को लगा रहा चूना*
मामला अल्लू नगर का है जहां पर पत्रकार मनोज तिवारी के घर के बगल से रास्ता सरकारी चक मार्ग खसरा संख्या 1143 पर दबंग भूमाफिया विष्णु यादव राजेश यादव पिता सुंदर लाल यादव द्वारा रास्ते पर गोबर डालकर व अतिक्रमण कर रास्ते को पूरी तरीके बंद कर दिया
प्रार्थी मनोज तिवारी द्वारा 1143 रास्ते की आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से लेखपाल आदेश शुक्ला द्वारा इसकी पूर्ण तरीके से पैमाइश करा कर निशानदेही करा दी गई अब दबंग भू माफिया विष्णु यादव राजेश यादव ने लेखपाल आदेश शुक्ला का आदेश न मानते हुए उस रास्ते पर जो की खसरा संख्या 1143 पूर्ण रूप से बंद कर दिया प्रार्थी मनोज तिवारी के लिए कोई रास्ता निकलने के लिए नहीं है
जोकि कोरोना जैसी महामारी को लेकर उस रास्ते पर गोबर डालकर महामारी फैलाई जा रही है मनोज तिवारी करीब 1 साल से रास्ते के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं
लेकिन इसकी सुनवाई न करने की वजह से विष्णु यादव द्वारा प्रार्थी *मनोज तिवारी पत्रकार को जान से मारने की धमकी* भी देता है कि इस रास्ते के लिए मुंह मत खोलना नहीं तो जान से मार देंगे प्रार्थी बड़ा डरा और सहमा है जो कि इससे पहले शासन को अवगत करा चुके हैं एसडीएम व लेखपाल से यही गुजारिश करूंगा कि दोबारा इसकी पैमाइश कराकर के इस रास्ते को मुक्त कराया जाए विष्णु यादव सरकारी महकमे की गाड़ी का ड्राइवर है
जोकि गाड़ी घर आती जाती है *रास्ते में हूटर बजाते और सायरन बजाते हुए अपना रुतबा दिखा रहे हैं क्या इनको पुलिस म का जरा सा भी डर नहीं है* ।
आखिर सरकारी ड्राइवर होने के नाते क्या मड़ियांव पुलिस और एसडीएम बीकेटी मेहरबान है विष्णु यादव पर आखिर क्यों नहीं की जा रही कार्रवाई ।
0 टिप्पणियाँ