बंद पड़ा है नाला करोना, डेंगू का खतरा,काम करने की ढपली पीट रहा है लखनऊ नगर निगम......।
सहादतगंज समराही रोड से न्यू हैदरगंज जा रहे नाले मे कई सालो से पानी का निकास सही नही हो रहा जिस कारण सहादतगंज समराही रोड पर और लगे बावली बाजार रोड पर नाली का पानी रोड पर हमेशा भरा रहता है।
यहा के नगर निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बरसात मे नाले एवं नाली मे अवरोध पैदा हो रहे समस्या का निवारण करने के जगह। बारिश में नाली से थोड़ा 2 मलबा रोड निकाल कर और भी गंदगी करके लोगो की समस्या को और भी बढ़ाया जा रहा है क्षेत्रवासी बताते है यहा नाली बंद हो गई है और सीवर लाइन का आधा अधूरा काम किया गया है और नाले की सफाई एवं मरम्मत 15 सालो से नही होई है । अभी तक किसी भी जनता प्रतिनिधि द्वारा एवं अधिकारी द्वारा समस्या को सुना नही जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ