उत्तर प्रदेश जिला मथुरा में पत्रकार के ऑफिस में हुआ हमला


आप सभी का अनुज नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश मामले पर सत्येंद्र यादव से वार्तालाप की गई उचित जानकारी के साथ वीडियो एवं तहरीर जल्द ही ग्रुप पर प्रेषित की जाएगी अभी तक चौकी इंचार्ज के द्वारा कोई भी छानबीन या उचित कार्रवाई जानकारी में नहीं आई है आश्वासन देने के बावजूद पत्रकार पुलिस की कार्रवाई एवं व्यवहार से विचलित मन के साथ बात कर रहे थे पूर्व में पत्रकार साथी   के द्वारा कई पत्रकार  के मामले पर बढ़ चढ़कर निर्भीक निष्पक्ष तरीके से न्याय दिलाने का काम किया जाता रहा है मथुरा जिले में अपने सेवक के तौर पर समाज सेवा एवं निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने पहचाने जाते हैं  संपर्क में बने रहने का यादव जी मिलजुल कर गरीब लोगों को न्याय दिलाने का काम निरंतर करते रहते हैं


निर्भय ठाकुर निवासी माधुरी कुंड मथुरा द्वारा मुझे पत्रकार उम्मीद की मशाल साप्ताहिक समाचार पत्र संपादकUKM 24 की ऑफिस पर आकर धमकी दी गई है शाम 7:00 बजे के आसपास आज तीन मोटरसाइकिल पर लगभग आधा दर्जन के आसपास लोग थे प्रार्थना पत्र तहरीर में सभी के नाम संपूर्ण जानकारी चौकी इंचार्ज को दिए गए चौकी इंचार्ज के द्वारा कहा गया जांच कर कार्रवाई की जाएगी मौके पर निरीक्षण के लिए गाड़ी एवं स्टाफ भेज रहे हैं की शराब पीने व हमारे खिलाफ खबर लगाने के बाद आपको  मौत के घाट उतारना पड़ेगा मैं पत्रकार मथुरा उत्तर प्रदेश व थाना गोवर्धन का मूल निवासी हूं

चौकी प्रभारी अडींग

9557043044


थानाध्यक्ष गोवर्धन -9454403940

क्षेत्राधिकारी गोवर्धन-

9454401271

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा

9454400298

मथुरा पत्रकार सत्येंद्र यादव जी का nambar  97600 61845


आज दिन 10:15 पर अपडेट

कल शाम को जो मेरे कार्यालय पर दबंग किस्म के निर्भय ठाकुर पुत्र बच्चू सिंह निवासी माधुरी कुंड पुलिस चौकी आडींग थाना गोवर्धन जिला मथुरा द्वारा हमला किया गया था इसमें पत्रकार स्वयं सहायता समूह के वरिष्ठ साथियों के द्वारा व ग्रुप के सभी सम्मानित साथियों द्वारा मेरा सहयोग किया गया और मामले का संज्ञान लिया गया जिसके उपरांत घटना  पुलिस  के संज्ञान में जाने के उपरांत देर रात्रि अभियोग पंजीकृत किया गया अतः मैं सत्येंद्र यादव निवासी अडिंग थाना गोवर्धन जिला मथुरा पत्रकार स्वयं सहायता समूह के सभी सम्मानित साथियों का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं👏🏻👏🏻राकेश गिरी जी का बैक कॉल आया मुकदमा कायम हुआ तीन धाराओं में


F.i.r. कॉपी चौकी इंचार्ज के द्वारा उपलब्ध कराई गई 


पत्रकार स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रेषित रिपोर्ट ✍️नीरज जैन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ