सिधौली बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की कार्यकारिणी के नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद कुल 8 अधिवक्ता 28 जनवरी को होने वाले मतदान रूपी चुनावी जंग मे

 


19 जनवरी 2023 को सिधौली बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की कार्यकारिणी के नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद कुल 8 अधिवक्ता 28 जनवरी को होने वाले मतदान रूपी चुनावी जंग मे  जिसमें अध्यक्ष पद हेतु जय करन यादव व प्रदीप कुमार सिंह तथा महामंत्री पद हेतु नील कमल मिश्र  व मुनेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु जीवन पांडे व रफीक अहमद तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु मिथिलेश यादव  व रजनीश मौर्य  चुनाव लड़ेंगे।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु  अनुराग पांडे आशीष यादव अरविंद कुमार गौतम  का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवि प्रकाश दीक्षित एवम पंकज यादव एवं अभिषेक अवस्थी तथा संयुक्त मंत्री पद हेतु अशोक रावत व परशुराम व सुखलेश राजवंशी तथा ऑडिटर पद हेतु  दीपक कुमार शुक्ला को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ चुनाव अधिकारी अजय पाल सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी अखिलेश कुमार शुक्ला तथा संजय सिंह के द्वारानिर्विरोध घोषित किया गया ।



रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी

शार्प मीडिया न्यूज।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ