सैकड़ों लोगों ने दी माकपा नेता व शिक्षक राघवेंद्र शरण सिंह को अंतिम विदाई
कसया/कुशीनगर।
शिक्षक और माकपा जिला कमेटी के सदस्य रहे स्व राघवेंद्र शरण सिंह को कसया तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक घाट पर सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी।
माकपा के जिलामन्त्री अयोध्या लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने स्व. सिंह के शव पर लाल झंडा ओढ़ाया और उन्हें लाल सलाम बोलकर अंतिम विदाई दी। स्व सिंह के पिता व प्रवक्ता प्रभु सिंह कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी थे। राघवेंद्र ने वर्ष 1994 में माकपा की सदस्यता ली। वह सखवनिया स्थित इंटर कालेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे। इस अवसर पर विजय कुमार श्रीवास्तव, गेंदा सिंह, जिला कमेटी सदस्य दुर्गा यादव, दल्लू यादव, इद्रीश, रामेश्वर सिंह, कमालुद्दीन, राम नरेश यादव, आनन्द, कैलाश गिरी, राम बहाल सिंह, मुन्ना पासवान, शाकिर अली, बेचू गुप्ता, केदार सिंह आदि मौजूद रहे। श्रेयांश सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन चंद्रभूषण सिंह, राजेश प्रताप राव, राजेश जायसवाल, प्रियेश त्रिपाठी , राजन त्रिपाठी, जगदीश पाण्डेय, डॉ मंनोज कुमार जैन, डॉ विजय सिंह, आनन्द सिंह, शमशुल हक, राम आशीष सिंह, अशोक सिंह सहित आदि ने शोक व्यक्ति किया।
0 टिप्पणियाँ