चयनित मिनी स्टेडियम के भू अभिलेख का तहसीलदार कसया ने किया जांच
----जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने किया स्थलीय व अभिलेखीय जांच।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शीघ्र मिनिस्टेडियम बनाने का किया मांग
कसया कुशीनगर/
रामकोला विकासखण्ड के टेकुआटार में चयनित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्तावित खेल के मैदान के स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार कसया मान्धाता सिंह ने राजस्व अभिलेख के अनुसार सही पाया। शिकायत की जांच पर पहुंचे तहसीलदार ने दो दिन में जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने का भरोसा दिलाया है।
रविवार को चयनित सभी मिनी स्टेडियम के भूमि पूजन होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से जिला प्रशासन ने सभी ग्राउंड के पूजन की तिथि को स्थगित कर दिया था। पच्चीस लाख की लागत से निर्मित होने वाले टेकुअटार स्थित खेल के मैदान को चंद्रशेखर आजाद मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया है।लेकिन उक्त ग्राउंड किसी ट्रस्ट के नाम है कि शिकायत के बावत जिलाधिकारी ने तहसीलदार कसया मन्धाता सिंह से उक्त ग्राउंड की स्थलीय व अभिलेखीय जांच रिपोर्ट मांगी है।डीएम के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,बलराम राव,ग्रामनप्रधान राधेश्याम यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य शमसाद,बीडीसी अमरचंद मधेशिया व कुँवर मधेशिया,इरफान,बीडीसी ,भोला रावत आदि स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार को खेल के मैदान व क्रीड़ा स्थल के नाम की खतौनी व नक्शा दिखा उक्त स्थल को हर हाल में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की मांग की।तहसीलदार ने मौके पर खेल खेल रहे खिलाड़ियों से भी बात कर दुल्हिन जगन्नाथ कुँवरि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेश सिंह से फोन कर बात किये और दो दिन में ट्रस्ट से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार कसया ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर स्थलीय जांच करने गया था।मौके पर अभिलेख के अनुसार उक्त खेल का मैदान दो गाटे में क्रमशः1435खेल मैदान रकबा166एअर व 1431क्रीड़ा स्थल रकबा 429 एअर दर्ज है।जो क्रीड़ा स्थल व खेल के मैदान के नाम से खतौनी में अंकित है।मौके व अभिलेखीय परीक्षण की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दूंगा।
दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।
0 टिप्पणियाँ