श्री गोधनेश्वर महादेव मंदिर में पूजन- हवन के साथ मूर्तियों की स्थापना
-----------------------------------------------तहसील- सिधौली के ग्राम -गोधनामें जीर्णोद्धार के बाद आज आचार्य राम किशोर मिश्र और आचार्य रजनीश बाजपेई के द्वारा मूर्तियों का पूजन कर श्री त्रिलोकी नाथ मंदिर सहजन पुर तक शोभायात्रा निकाली गई।
हवन -आरती के बाद कन्या भोज और भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया। श्री गोधनेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना में वरिष्ठ पत्रकार -रघुबर दयाल शुक्ल, केदारनाथ शुक्ला, डॉ के के शुक्ल -प्रधानाचार्य,सी एल दीक्षित, जगत नारायण शुक्ल, ललित नारायण शुक्ल, सावित्री,सरिता, ललिता,छुन्ना, रागिनी,सोनू, अशोक, गोपाल,राम सेवक बाजपेई,नीरज मिश्र -एडवोकेट , शिव कुमार विश्वकर्मा, सहित तमाम श्रृद्धालु भोले भक्तों की उपस्थिति रही।
शार्प मीडिया संवाददाता -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी (सिधौली)
0 टिप्पणियाँ