कैंसर पीड़ित एक व्यक्ति की मौत, चार पीड़ित


खराब पानी और तम्बाकू का सेवन कैंसर का मुख्य कारण:डा0 उमाशंकर नायक* 
 *कुशीनगर* ।
फाजिलनगर क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति का निधन हो गया। इस गांव में कैंसर से इससे पूर्व दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार पीड़ित हैं।
विशुनपुरा गांव की आबादी करीब दो हजार है। गांव में कैंसर ने पांव पसार रखा है। पिछले दो वर्षों से कैंसर से जूझ रहे मनोज पुत्र मुक्तिनाथ उपाध्याय (45) की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई।मनोज को गले में कैंसर था और उसका लखनऊ व गोरखपुर में उपचार चल रहा था। विशुनपुरा गांव में अभी भी कैंसर से चार लोग पीड़ित हैं और दो की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन ने कैंसर पीड़ितों की सुध अब तक नहीं ली है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की आधी आबादी में हैंडपंपों से दूषित पानी आ रहा है। इनके अलावा इस गांव में लगे ज्यादातर हैंडपंपों में दूषित पानी आ रहा है। जिससे कैंसर का प्रकोप बना हुआ है।
फाजिलनगर सीएचसी प्रभारी डा0 उमाशंकर नायक ने बताया कि कैंसर कोई संक्रामक रोग नहीं है। यह जलजनित बीमारी भी नहीं है। पानी खराब होने और तम्बाकू के सेवन कैंसर का मुख्य कारण होता है।शासन व प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यहाँ महामारी फैल सकती है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ