सांसद विजय कुमार दूबे ने हाटा विकास के परसौनी बुजुर्ग और मठिया और रामकोला विकास खण्ड के परवरपार गांवों के मलिन बस्तियों में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान कार्यक्रम में दलित समाज के लोगो से मिलकर संवाद स्थापित किया।
और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी और उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।और जनपद स्तरीय और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को कैम्प लगा कर सभी समस्याओं को जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामवासियों ने
क्षतिग्रस्त सड़क व जलनिकासी का समुचित प्रबंध कराने की मांग की। जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित अधिकारी को अभिलंब इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनता के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। संबंधित विभाग एवं अधिकारी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। शुक्रवार को ग्राम सभा परसौना बुजुर्ग, मठिया और परवरपार मलिन बस्ती में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए लोगों को जानकारी दी। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुसूचित बस्ती में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहा जाए। यह सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र की मोदी जी और प्रदेश की योगी जी की सरकार का इस संकल्प की पूर्णता हेतु हम सब प्रतिबद्ध हैं की गरीब और अशहायों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें बिना किसी रूकावट प्राप्त हो। यही सरकार की पहली प्राथमिकता है। संचालन महामंत्री अजय शर्मा और अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने किया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुधीर राव जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ मद्धेशिया,कार्यक्रम प्रभारी धन्नजय त्रिपाठी ,रामानुज मिश्रा, संतोष दुबे,सभासद दिलीप वैश्य, विनोद तिवारी, आदित्य तिवारी रवि, राणा राव, प्रदीप दुबे,ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, मुकेश राव,अजय पाण्डेय, राजीव सिंह, बृज किशोर तिवारी,नायक मिश्रा, सर्वेश त्रिपाठी, राकेश वर्मा, उदयभान मिश्रा, बाके राव रामप्रसाद, बाके शर्मा, राजेश राव उमेश राव, बलराम राव, मनोज प्रसाद, शैलेंद्र, गोपेश्वर त्रिपाठी पार्टी पदाधिकारी गण,सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष गण सहित दलित समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
*दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट।*
0 टिप्पणियाँ