सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन

सीपीआई में हिंदी दिवस 
का आयोजन 
 फर्रुखाबाद :  सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ किया गया। लगातार 15 दिन तक प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप निर्देशिका श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद शर्मा ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि समर्पित करके किया।
छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्राइमरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविताएं प्रस्तुत की।
सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया की कोई व्यक्ति कितना भी पढ़ लिख जाए लेकिन अपनी मातृभाषा के ज्ञान के बिना समाज का नेतृत्व नहीं कर सकता। सामाजिक समस्याओं को नहीं समझ सकता।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य से देखा जाए तो हिंदी भाषा विश्व की सर्वश्रेष्ठ भाषा है ।
इसके अलावा हेड मिस्ट्रेस संदीप कुमार , हिंदी विभाग अध्यक्ष शिवानी मिश्रा, रणवीर सिंह, श्रवण कुमार मिश्र, नंदिता जैन प्रियम , दुबे गोल्डी दीक्षित, काजल अग्रवाल सहित कई शिक्षकों ने अपने-अपने वक्तव्य दिए।

सुरेंद्र सिंह-                       जनपद -फर्रुखाबाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ