------------------------
, आज श्री सिद्धेश्वर मंदिर में बाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि जी महाराज प्रयागराज (लेटे हुए हनुमान जी महाराज) ने स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा की उपस्थिति में दर्शन पूजन किया तत्पश्चात श्री राधा कृष्ण ठाकुर द्वारा के बरामद में उनका सम्मान किया गया प्रणाम कर लोगों ने दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
परमहंस स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती फलाहारी बाबा ने अंगबस्त्रभेंटकर, माल्यार्पण, तिलक लगाकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अन्य संतों का भी माला पहना कर स्वागत किया।
तत्पश्चात श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के महामंत्री और सीताराम नाम संकीर्तन के स्थानीय व्यवस्थापक -रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी ने माल्यार्पण कर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सीताराम नाम संकीर्तन रजिस्टर पर गिरी जी के विचार अंकित कराया।
अनिल कुमार मिश्र अध्यक्ष , पुष्कर गुप्ता , दिग्विजय शुक्ल,हरी, राधे, गोविन्द चौरसिया, मुन्ना लाल गुप्ता, बाबा जी की माता जी ने भी दर्शन लाभ प्राप्त किया।
अति प्राचीन श्री सिद्धेश्वर मंदिर और सीताराम नाम संकीर्तन की प्रशंसा की। तमाम श्रृद्धालुओं, महिलाओं ने भी दर्शन लाभ प्राप्त कर अपने को गौरवान्वित महसूस किया।
महंत जी के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
0 टिप्पणियाँ